दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 21 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 21 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में चुनाव आयोग ने कहाँ से पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की शुरुआत की है ?
उत्तर—कर्नाटक
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में अंतर्राष्ट्रीय बिग केट्स एलायंस शुरू किया
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022′ में कर्नाटक शीर्ष पर रहा है
कर्नाटक ने 54 साल बाद संतोष ट्रॉफी जीती है
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया है
कर्नाटक सरकार ने ‘अमृत नगरोत्थान’ योजना की घोषणा की
प्रश्न 2.हाल ही में देश में डिजिटल लेनदेन में कौनसा शहर शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—बेंगुलुरु
प्रश्न 3.हाल ही में किसने साथी पोर्टल और मोबाइल एप लांच की है ?
उत्तर—नरेंद्र सिंह तोमर
प्रश्न 4.प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार किसे मिला है ?
उत्तर—राज सुब्रमण्यम
FedEx के सीईओ राज सुब्रमण्यम को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला है
भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
पुरस्कार का उद्देश्य :- अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भारत की छवि को बढ़ाने में भारतीय डायस्पोरा द्वारा किए गए योगदान को पहचानना और सम्मान देना है
प्रश्न 5.हाल ही में किस देश ने Fengyun-3 उपग्रह लांच किया है ?
उत्तर—चीन
स्वनिर्मित अरबपतियों में चीन शीर्ष पर रहा है
चीन की संसद में नए प्रीमियर के रूप में ली कियांग को नामित किया गया है
चीन ने संचार उपग्रह झाँगशिंग 26 का प्रक्षेपण किया है
चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को नया विदेश मंत्री बनाया
वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में चीन शीर्ष पर रहा है
चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है
विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है
प्रश्न 6.हाल ही में किसे ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा ?
उत्तर—आशा भोसले
प्रश्न 7.हाल ही में मनरेगा के तहत श्रम दिवस उत्पादन में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—राजस्थान
दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान में बनेगा
भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला जयपुर में स्थापित की जायेगी
MSME औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन कोटा में हुआ
18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस जयपुर में आयोजित की गयी
कोटा में विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण किया जाएगा
प्रश्न 8.विश्व लीवर दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर—19 अप्रैल
विश्व लीवर दिवस प्रत्येक वर्ष 19 अप्रैल को लिवर स्वास्थ्य और संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है (पहली बार यह दिवस 2012 में मनाया गया था
विश्व लीवर दिवस 2023 का विषय :- “सतर्क रहें, नियमित लीवर चेक-अप करें, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है
मानव शरीर में लिवर दूसरा सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो चयापचय, पाचन, प्रतिरक्षा, विष निस्पंदन और पोषक तत्वों के भंडारण जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार है
WHO की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मृत्यु का 10वां सबसे आम कारण लिवर की बीमारी है
प्रश्न 9.जल बजट अपनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ?
उत्तर—केरल
प्रश्न 10.हाल ही में कौन जून 2023 में इंटरकांटिनेंटल कप की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—ओडिशा
ओडिशा सरकार द्वारा गंधमर्दन हिल रेंज को Biodiversity Heritage Site घोषित किया गया
ओडिशा में 1300 साल पुराना बौद्ध स्पूत मिला
ओडिशा के तीन जिलों में सोने की खानें मिली हैं
भारत का पहला एग्री चैटबॉट अमा कुशाई’ ओडिशा में लांच किया गया है
15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
प्रश्न 11.हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ अपतटीय सुरक्षा अभ्यास प्रस्थान’ आयोजित किया है ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 12.किस देश ने फेंग्युन-3 उपग्रह लॉन्च किया है ?
उत्तर—चीन
चीन ने चांग झेंग 4बी रॉकेट का उपयोग करके फेंगयुन-3 मौसम संबंधी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है
चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (CASC)
चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए कार्य करता है
मुख्यालय बीजिंग, चीन
स्थापना 1 जुलाई 1999
प्रश्न 13.हाल ही में किस देश के क्रिकेटर ‘गैरी बैलेंस’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—इंग्लैंड
प्रश्न 14.हाल ही में राजस्थान के किस शहर में दो दिवसीय बाजरा महोत्सव आयोजित किया गया है ?
उत्तर—जोधपुर
प्रश्न 15.दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश कौन बन गया है ?
उत्तर—भारत
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल गया है
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है जबकि चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है