Current Affairs 2023 In Hindi 20 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 20 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने किस देश के राष्ट्रति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है ?

उत्तर—रूस

  • FATF ने रूस की सदस्यता रद्द की है
  • अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
  • FY 2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
  • रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
  • रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है

प्रश्न 2.हाल ही में BRO ने रिकॉर्ड कितने दिन रणनीतिक जोजिला दर्रा खोला है ?

उत्तर—६८

प्रश्न 3.हाल ही में किसने ‘सागर परिक्रमा चरण IV का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—पुरुषोत्तम रुपाला

प्रश्न 4.हाल ही में NIOT कहाँ स्व संचालित विलवणीकरण संयंत्र स्थापित करेगा ?

उत्तर—लक्षद्वीप

प्रश्न 5.हाल ही में भारत और किस देश के बीच मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन हुआ है ?

उत्तर—बांग्लादेश

प्रश्न 6.हाल ही में किसे ‘गवर्नर ऑफ़ द इयर’ 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—शक्तिकांत दास

प्रश्न 7.हाल ही में ताजिकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—KR पार्वती

  • TCS का CEO के. कृतिवासन को नियुक्त किया गया है
  • हनीवेल ने CEO के रूप में विमल कपूर को नियुक्त किया है
  • PFRDA का अध्यक्ष दीपक मोहंती को नियुक्त किया गया है
  • LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में तबलेश पांडे को प्रमोट किया गया है
  • टेक महिंद्रा ने मोहित जोशी को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है
  • शी चेंजेस क्लाइमेट भारत के राजदूत के रूप में श्रेया घोडावत को नियुक्त किया गया है
  • LIC का अंतरिम चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती को नियक्त किया गया है

प्रश्न 8.हाल ही में रिचर्ड डगलस फॉस्बरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—हाई जम्पर

प्रश्न 9.हाल ही में PM MITRA योजना के तहत सरकार कितने राज्यों में मेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित करेगी ?

उत्तर—07

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य की बरडा WLS को एशियाई शेरों के लिए दूसरे घर के रूप में प्रस्तावित किया गया है ?

उत्तर—गुजरात

  • जस्टिस सोनिया गोकानी गुजरात के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं है
  • ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ अहमदाबाद में आयोजित हुयी है
  • पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है

प्रश्न 11.हाल ही में अभ्यास सी ड्रैगन 23 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का PSI विमान कहाँ पहुंचा है ?

उत्तर—USA

प्रश्न 12.हाल ही में कहाँ दो दिवसीय वैश्विक बाजरा सम्मेलन संपन्न हुआ है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 13.हाल ही में पाक जल डमरूमध्य को सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले भारतीय व्यक्ति कौन बने हैं ?

उत्तर—संपन्न रमेश

प्रश्न 14.हाल ही में धूम्रपान कानूनों के लिए किस शहर को ‘स्वस्थ शहरों के लिए साझेदारी पुरस्कार’ मिला है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 15.हाल ही में ChatGPT के प्रतिद्वंदी फाल्कन LLM को कहाँ लांच किया गया है ?

उत्तर—अबू धाबी


Leave a Comment