Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 04 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 04 January

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 04 January

प्रश्न 1.हाल ही में विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—ओडिशा

ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है

ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है

ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया गया है

बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है

ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है

आपदाओं से निपटने के लिए ओडिशा ‘आपदा प्रबंधन योद्धा’ तैयार करेगा

प्रश्न 2.हाल ही में रेलवे ने कब तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की योजना शुरू की है ?

उत्तर—2030

प्रश्न 3.हाल ही में सावित्रीबाई फुले की 192वीं जयंती कब मनाई गयी है ?

उत्तर—3 जनवरी

प्रश्न 4.हाल ही में DRDO ने अपना 65वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?

उत्तर—01 जनवरी

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है ?

उत्तर—हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है

हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी ने मतदान किया है

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्य निष्ठा एप’ लांच किया है

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में प्रवासन और गतिशीलता पर भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ है ?

उत्तर—ऑस्ट्रिया

प्रश्न 7.सुमित्रा सेन का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—गायिका

प्रश्न 8.हाल ही में चुनाव आयोग ने ‘मैथिली ठाकुर को किस राज्य का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है ?

उत्तर—बिहार

पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है

उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं

MOIL के ‘अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है

Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया है

प्रश्न 9.हाल ही में किसने नई किताब ‘ब्रेकिंग वैरियर’ लिखी है ?

उत्तर—काकी माधव राव

पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है

द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है

मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है

नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पस्तक गौतम बोरा ने लिखी है

प्रश्न 10.हाल ही मे किस राज्य में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है ?

उत्तर—केरल

केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है

केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है

केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है

केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है

केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य ने बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार के लिए ADB के साथ 2275 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—त्रिपुरा

प्रश्न 12.हाल ही में भारत से कॉफ़ी का निर्यात कितने प्रतिशत चढ़कर 04लाख टन हुआ है ?

उत्तर—02%

प्रश्न 13.हाल ही में चुनाव आयोग ने किस राज्य में मिशन-929 शुरू किया है ?

उत्तर—त्रिपुरा

‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है

त्रिपुरा सरकार ने ‘अर्न विद लर्न’ योजना शुरू की है

त्रिपुरा सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है

त्रिपुरा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना शुरू की है

दूसरे बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अगरतला में हुआ है

’44वां कोकबोरोक दिवस (19 Jan) त्रिपुरा में मनाया गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश और त्रिपुरा के बीच नए हाईवे को मंजूरी दी है

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश ने 2023 के पहले छह महीनों के लिए यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता संभाली है ?

उत्तर—स्वीडन

प्रश्न 15.हाल ही में चीन ने किस देश में अपने दत चिन गांग को नया विदेशमंत्री बनाया है ?

उत्तर—अमेरिका

वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में चीन शीर्ष पर रहा है

चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है

चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है

विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है

चीन ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू-1’ लांच की है


Leave a Comment