हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 28 January
प्रश्न 1.हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट 2023′ में निवेश आकर्षित करने में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—झांसी
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
प्रश्न 2.हाल ही में कहाँ 13वीं सदी के होयसला काल का हीरो स्टोन कहाँ खोजा गया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
- अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
- कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
- कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
- देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
- दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी है
प्रश्न 3.हाल ही में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए NMCG सेमिनार का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 4.हाल ही में महिला क्रिकेटरों को सम्मानिक करने के लिए किस देश ने डेबी हॉक मैडल शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर—न्यूजीलैंड
प्रश्न 5.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ संपन्न हुआ है ?
उत्तर—जापान
- भारत जापान को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है
- मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में शुरू हुयी है
- जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है
- जापान ने ‘निहोन्शु’ के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है
- जापान गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगाभारत और जापान की नौसेना के बीच JIMEX 2022 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है
प्रश्न 6.हाल ही में ‘जे जमुना’ का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—अभिनेत्री
प्रश्न 7.हाल ही में कौनसा देश दुनियां के पहले फोटोनिक आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यावसायीकरण करेगा ?
उत्तर—कनाडा
- कनाडा के कॉफ़ी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड ‘टिम हॉर्टन्स’ ने भारत में आउटलेट खोले हैं
- कनाडा में हैंडगन के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश किया गया है
- कनाडा की लेखक रूथ ओजेकी ने 2022 का ‘विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ जीता है
प्रश्न 8.हाल ही में टोयोटा ने किसे नए CEO के रूप में नामित किया है ?
उत्तर—कोजी सातो
- टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
प्रश्न 9.हाल ही में जैविक गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 10.हाल ही में किसे ‘ICC स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—आसिफ शेख
- ICC रैंकिंग में नंबर वन ODI टीम भारतीय टीम बनीं है
- ODI क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने हैं
- ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ ईयर 2022 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय ऋषभ पंत बने हैं
- ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 सूर्य कुमार यादव को नामित किया गया है
- भारत ने तीसरी बार नेत्रहीन T20 क्रिकेट विश्वकप जीता है
- प्रश्न 11.हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर नामांकन पाने वाली पहली एशियाई कौन बनीं हैं ?
उत्तर—एम. यह
प्रश्न 12.हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने सबसे गरीब से सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक बनने के लिए किस देश की सराहना की है ?
उत्तर—बांग्लादेश
- बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा
- बांग्लादेश के क्रिकेटर रूबल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
- वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं
- वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनीं हैं
प्रश्न 13.हाल ही में किस इंडो-अमेरिकन को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—राजा जे चारी
प्रश्न 14.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—27 जनवरी
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने नाबालिग लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों को कठोर कानून के तहत कारावास देने की घोषणा की है ?
उत्तर—असम
- असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
- ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
- कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है