Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 26 february

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 26 february

प्रश्न 1.हाल ही में किसने डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का पदभार संभाला है ?

उत्तर—आर एस रीन

  • नीति आयोग का नया CEO बीवी आर सुब्रमन्यम को नियुक्त किया गया है
  • भारतीय अमेरिकी नील मोहन YouTube के नए CEO बने हैं
  • संयुक्त राष्ट्र सामाजिक आयोग के 62वें सत्र की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज चुनी गयीं हैं
  • ‘ICAI’ ने अनिकेत सुनील तलाटी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त – किया है
  • इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को नियुक्त किया गया है
  • टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है

प्रश्न 2.हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय एलोरा अजंता अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव’ शुरू हुआ है ?

उत्तर—औरंगाबाद

प्रश्न 3.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘बारिस कन्नड़ दिमावा’ महोत्सव का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ विश्व पुस्तक मेला 2023 आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 5.हाल ही में कौनसा देश जलवायु के लिए कृषि नवाचार मिशन में शामिल हुआ है ?

उत्तर—भारत

  • दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर-1 देश भारत बना है
  • राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया गया है
  • U19 Women’s T20 World Cup भारत ने जीता है
  • श्री लंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश भारत बना है

प्रश्न 6.हाल ही में किसे ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड मिला है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • भारत में जम्मू कश्मीर में पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं
  • भारत पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट गुलमर्ग में खुला है
  • ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का तीसरा संस्करण जम्मू कश्मीर में हुआ है
  • जम्मू कश्मीर की ‘हर गाँव हरियाली’ पहल ने 90 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया है
  • कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है

प्रश्न 7.हाल ही में FATF ने किस देश की सदस्यता रद्द की है ?

उत्तर—रूस

  • अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
  • FY 2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
  • रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
  • रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है
  • व्लादिमीर पुतिन की जीवनी ‘पुतिन हिज लाइफ एंड टाइम्स’ फिलिप शॉट द्वारा लिखी गयी है

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश ने 442 मिलियन डॉलर के अडानी विंड पॉवर प्लांट को मंजूरी दी है ?

उत्तर—श्रीलंका

  • दिवंगत CDS विपिन रावत के सम्मान में श्री लंका के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है
  • भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत श्री लंका को 50 बसें प्रदान की हैं
  • 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप की मेजबानी श्री लंका करेगा
  • चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश ने संचार उपग्रह झोंगशिंग 26 का प्रक्षेपण किया है ?

उत्तर—चीन

  • चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को नया विदेश मंत्री बनाया है
  • वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में चीन शीर्ष पर रहा है
  • चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
  • चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है
  • विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 10.हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 2.5 अरब डॉलर की अतरिक्त सहायता देने की घोषणा की है ?

उत्तर—यूक्रेन

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति को 2022 लिबर्टी मैडल दिया जायेगा
  • क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में यूक्रेन शीर्ष पर है
  • डिसिडेंट ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 यूक्रेन के नागरिकों ने जीता है
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति को जॉन एफ कैनेडी पुरस्कार मिला है
  • यूक्रेन की गणितज्ञ मैरीना वियाजोवस्का ने प्रतिष्ठित फ़ील्ड्स मैडल 2022 जीता है

प्रश्न 11.हाल ही में बिल गेट्स ने कितने मिलियन डॉलर में ‘हेनेकेन होल्डिंग एनवी’ में हिस्सेदारी खरीदी है ?

उत्तर—902

प्रश्न 12.हाल ही में भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए किस राज्य की विधान सभा ने विधेयक पारित किया है ?

उत्तर—गुजरात

  • जस्टिस सोनिया गोकानी गुजरात के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं
  • ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ अहमदाबाद में आयोजित हुयी है
  • ‘पशुओं के लिए भारत के पहले IVE मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है

प्रश्न 13.हाल ही में Infosys ने उद्यम क्लाउड एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ सहयोग किया है ?

उत्तर—माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्न 14.हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित किया है ?

उत्तर—सतना

प्रश्न 15.हाल ही में मैनहोल साफ करने के लिए रोबोटिक स्केवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—केरल

  • केरल ने पहली ‘राष्ट्रीय बीच सॉकर चैंपियनशिप 2023’ जीती है
  • 10000 नए MSMEs पंजीकृत करने वाला पहला जिला एर्नाकुलम बना है
  • केरल में विश्व का पहला ताड़ के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है

Leave a Comment