Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 24 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 24 february

प्रश्न 1.हाल ही में भारत का पहला एग्री चैटबॉट ‘अमा क्रुशाई’ कहाँ लांच किया गया है ?

उत्तर—ओडिशा

  • 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
  • विंटेज बहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
  • ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
  • ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
  • ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
  • बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने जम्मू में 33वें पुलिस सार्वजनिक मेले का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—मनोज सिन्हा

प्रश्न 3.हाल ही में किस बैंक ने सिंगापुर के साथ वास्तविक समय भीम भुगतान की अनुमति दी है ?

उत्तर—SBI

प्रश्न 4.हाल ही में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर कौनसा बना है ?

उत्तर—सिएटल

प्रश्न 5.हाल ही में कौन इसी अगस्त में पहली बार ‘मालाबार’ नौसेना अभ्यास का आयोजन करेगा ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

  • जासूसी चिंताओं को लेकर ऑस्ट्रेलिया अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
  • ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है

प्रश्न 6.हाल ही में डॉ कनक रेले का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—नर्तक

प्रश्न 7.हाल ही में विश्वभूषण हरिचंदन ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है
  • छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से एक का चयन कर सकते हैं
  • छत्तीसगढ़ के ‘निजात अभियान’ को IACP 2022 पुरस्कार मिला है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया है

प्रश्न 8.हाल ही में विश्व स्काउट दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—22 फरवरी

प्रश्न 9.हाल ही में टीम इंडिया का नया किट स्पॉसर कौन बनेगा ?

उत्तर—एडीडास

प्रश्न 10.हाल ही में किसने ‘मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स’ नामक पुस्तक लांच की है ?

उत्तर—जे पी नड्डा

  • सलमान रुश्दी ने अपना नया उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी’ जारी किया है
  • मेघनाद देसाई ने ‘द पॉवर्टी ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनमी’ नामक नई किताब लिखी है
  • मनसुख मंडाविया ने ‘ब्रेकिंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 ‘वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
  • शुभ्रा गुप्ता ने अपनी नई पुस्तक ‘इरफ़ान खानः ए लाइफ इन मूवीज’ की घोषणा की है

प्रश्न 11.हाल ही में भारत और किस देश ने समुद्री सुरक्षा में सूचना साझा करने के लिए समझौता किया है ?

उत्तर—सेशेल्स

प्रश्न 12.हाल ही में दुनियां के छठे सबसे बड़े इक्विटी बाजार के रूप में कौन भारत से आगे निकला है ?

उत्तर—ब्रिटेन

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को UK के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया हैं
  • जागृति यादव एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बनीं हैं
  • UK ने अमीरों के लिए कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया हैं
  • लन्दन में दादाभाई नौरोजी के घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है
  • QS द्वारा जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज इंडेक्स 2023’ में लन्दन शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 13.हाल ही में क्षेत्रीय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट कौनसा बना है ?

उत्तर—केरल हाईकोर्ट

प्रश्न 14.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किसे कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया है ?

उत्तर—अफशां खान

प्रश्न 15.हाल ही में किसे भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—राजीव रघुवंशी

  • नीति आयोग का नया CEO बीवी आर सुब्रमन्यम को नियुक्त किया गया हैं
  • भारतीय अमेरिकी नील मोहन YouTube के नए CEO बने हैं
  • संयुक्त राष्ट्र सामाजिक आयोग के 62वें सत्र की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज चुनी गयीं हैं
  • ICAI’ ने अनिकेत सुनील तलाटी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त – किया है
  • इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को नियुक्त किया गया है

Leave a Comment