Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 08 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 08 January

प्रश्न 1.हाल ही मे सरकार ने कहाँ की सांस्कृतिक भाषा और रोजगार की रक्षा के लिए समिति गठित की है ?

उत्तर—लद्दाख

लद्दाख की ‘रक्तसे कार्यों खुबानी’ को GI टैग मिला है

लाख में में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है

अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है

26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले ‘सामुदायिकसंग्रहालय’ का उद्घाटन लेह (लाख) में हुआ है

प्रश्न 2. हाल ही मे कौनसा देश ‘बॉइस ऑफ़ द ग्लोबल साउथ समिट’ की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने जाति सर्वेक्षण: शुरू किया है ?

उत्तर—बिहार

राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार के DGP के रूप में नियुक्त किया गया है

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सारण में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है

बिहार सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य खेल पीरियड और नो बैग डे’ शुरू करने का फैसला किया है

प्रश्न 4.हाल ही में भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर’ कौन बने हैं ?

उत्तर—प्राणेश एम

प्रश्न 5.हाल ही में ‘बेली सस्पेंशन ब्रिज’ का उद्घाटन किस प्रदेश में कियागया है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

कश्मीर में चिल्लई कला की शुरुआत हुयी है

जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है

जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी-स्तान को नियुक्त किया गया है

जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुवी है

भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है

प्रश्न 6.हाल ही में किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी जियानलुका वियाली का निधन हुआ है ?

उत्तर—इटली

प्रश्न 7.हाल ही में महिलाओं को रोजगार देने के मामले में कौनसा शहर शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—चेन्नई

प्रश्न 8.हाल ही में ‘एशियाई प्रशांत डाक संघ’ के महासचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?

उत्तर—डॉ विनय प्रकाश सिंह

BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है

सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं

पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है

उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनी हैं

प्रश्न 9.हाल ही में किसने ‘पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—नरेंद्र सिंह तोमर

प्रश्न 10.हाल ही में देश के पहले ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

उत्तर—गोवा

भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल स्थित आठ लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन गोवा में हुआ है

9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है

53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है

गोवा के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है

प्रश्न 11.हाल ही में कौन पहली बार फार्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी कर रहा है ?

उत्तर—हैदराबाद

प्रश्न 12.हाल ही में कौनसा राज्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्र सरकार की मुफ्त चावल योजना में शामिल हुआ है ?

उत्तर—तेलंगाना

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया है

तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयी हैं

तेलंगाना सरकार ने कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है

हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022″ जीता है

प्रश्न 13.हाल ही में किसने अपनी नई किताब ‘अंबेडकर: ए लाइफ’ का विमोचन किया है ?

उत्तर—शशि थरूर

काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है

पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है

द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनुसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है

मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है

नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गीतम बोरा ने लिखी है

विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है

फ्रांसीसी लेखक रेने नावा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़एशिया’ का विमोचन किया है

प्रश्न 14.हाल ही में किस बैंक ने पूर्णत: डिजिटल चालू खाता लांच करने के लिए ओपन के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—एक्सिस बैंक

प्रश्न 15.हाल ही में भारतीय सेना ने भूतपूर्व सैनिकों के इलाज के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—असम

असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल का अधिग्रहण किया है

असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक क मंजूरी दी है

पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन सिलचर में किया गया है

असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है


Leave a Comment