हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 07 January
प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा राज्य ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसरd. इनमें से कोई नहींस्थापित करेगा ?
उत्तर—महाराष्ट्र
108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया जाएगा
महाराष्ट्र सरकार ने ‘एन चंद्रशेखरन’ को आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है
कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
महाराष्ट्र के रंजनगाँव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा
प्रश्न 2.हाल ही में किस बैंक ने ‘जहाँ बंधन, वहां ट्रस्ट’ अभियान शुरू किया है ?
उत्तर—बंधन बैंक
प्रश्न 3.हाल ही में ‘रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन कौन चुने गये हैं ?
उत्तर—संयम मेहरा
“BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है
उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
MOIL के ‘अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए महिला शां सैनिकों की पलटन भेजी है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2022-23 के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की घोषणा की है ?
उत्तर—असम
असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
प्रश्न 6.हाल ही में जी-20 की पहली बैठक कहाँ आयोजित होगी ?
उत्तर—पुडुचेरी
प्रश्न 7.हाल ही में भारत किस देश को पीछे सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है ?
उत्तर—जापान
‘मालाबार एक्सरसाइज 2022’ जापान में शुरू हुयी है
जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है
जापान ने ‘निहोन्शु’ के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है
जापान गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगा
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ?
उत्तर—अमेरिका
‘अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये हैं
‘अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है
प्रश्न 9.हाल ही मे कहाँ विश्व का पहला ताड़ के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है ?
उत्तर—केरल
केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है
केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार
प्रश्न 10.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है ?
उत्तर—एके द्विवेदी
काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है
पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है
‘द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तकमिशेल ओबामा ने लिखी है
मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है
नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है
प्रश्न 11.हाल ही में ISRO ने स्पेसटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर—माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 12.हाल ही में जल पर पहला अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर—भोपाल
प्रश्न 13.हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा
ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ अभ्यास में भारत शामिल हुआ है
प्रश्न 14.हाल ही में ‘विश्व युद्ध अनाथ दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—06 जनवरी
प्रश्न 15.हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 120 फीट ऊंची ‘पोलोप्रतिमा’ का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर—मणिपुर
मणिपुर में ‘गान नगाई उत्सव मनाया गया है
पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में मणिपुर लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा है
अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
इंफाल में आम लोगों की शिकायतों के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है