Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 06 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 06 January

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 06 January

प्रश्न  1.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘दीदीर सुरक्षा कवचअभियान’ शुरू किया है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किया है

पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति दी है

डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया है

प्रश्न  2.हाल ही मे किस देश ने एशियाई डाक संघ का नेतृत्व संभाला है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न  3.हाल ही में ‘जेसन मू’ को किस बैंक ने CEO के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर—बैंक ऑफ़ सिंगापुर

प्रश्न  4.हाल ही में 46वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश कौनसा बना है ?

उत्तर—स्पेन

प्रश्न  5.हाल ही मे किस राज्य में ‘वॉल ऑफ़ पीस म्यूरल’ बनीं है ?

उत्तर—केरल

केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है

केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है

केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है

केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है

केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है

प्रश्न  6.हाल ही में वाल्टर कनिंघम का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अंतरिक्ष यात्री

प्रश्न  7.हाल ही में किसने चीन के सहयोग से ‘पोखरा रीजनल इंटरनेशनलएयरपोर्ट’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—नेपाल

नेपाल संयुक्त राष्ट्र के शान्ति निर्माण आयोग का सदस्य बना है

CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकके रूप में आमंत्रित किया गया है

क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया है

भारत और नेपाल के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी हैं

प्रश्न  8.हाल ही में कहाँ ‘इमोइनु डरप्ता महोत्सव’ मनाया गया है ?

उत्तर—मणिपुर

‘पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में मणिपुर लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा है

‘अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है

इंफाल में आम लोगों की शिकायतों के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है

खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है

पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (165 फीट) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में फहराया गया है

प्रश्न  9.हाल ही में भारत और किस देश ने नई दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता भारत और किस देश आयोजित की है ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न  10.हाल ही में कुलदीप सिंह पठानियां किस राज्य की विधान सभा के अगले स्पीकर नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है

हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है

हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्य निष्ठाएप’ लांच किया है

प्रश्न  11.हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के18वें राष्ट्रीय जंबोरे का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—पाली

प्रश्न  12.हाल ही में किस राज्य में दिसंबर 2022 में सबसे अधिक बेरोजगारी दर्ज की गयी है ?

उत्तर—हरियाणा

हरियाणा की टीम ने 48वीं नेशनल जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है

हरियाणा की क्रिकेट बधिर टीम ने टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 ट्रॉफी जीती है

‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया जाएगा

‘Indian Biological Data Center’ का उद्घाटन हरियाणा में किया गया है

‘इंडिया एग्रीबिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड’ हरियाणा ने जीता है

प्रश्न  13.हाल ही में मेगा ग्रीन प्रोजेक्ट का समर्थन करने के लिए कौनसा राज्य ग्रीन क्लाइमेट फंड स्थापित करेगा ?

उत्तर—तमिलनाडु

RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है

तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की है

तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है

प्रश्न  14.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से कहाँ तक दुनियां के सबसे लंबे क्रूज ‘गंगा विलास’ को लांच करेंगे ?

उत्तर—डिब्रूगढ़

प्रश्न  15.हाल ही में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कौनसी राज्य सरकार एक वर्ष के लिए मुफ्त चावल प्रदान करेगी ?

उत्तर—ओडिशा

विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है

ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है

ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है

ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया गया है

बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है


Leave a Comment