हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 05 January
प्रश्न 1.हाल ही में कहाँ ‘गान नगाई उत्सव’ मनाया गया है ?
उत्तर—मणिपुर
- ‘पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में मणिपुर लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा है
- ‘अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
- इंफाल में आम लोगों की शिकायतों के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है
- ‘खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है
- पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (165 फीट) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में फहराया गया है
- ‘मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कैच द रेन कैम्पेन 2022 लांच किया है
- लाई हरोवा त्यौहार, संगई महोत्सव
प्रश्न 2.हाल ही में देश में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर कितने प्रतिशत पहुंच गयी है ?
उत्तर—8.3%
प्रश्न 3.हाल ही में सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनीं हैं ?
उत्तर—शिवा चौहान
प्रश्न 4.हाल ही में साडी महोत्सव ‘विरासत कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 5.हाल ही में ‘Bharat Pe’ ने CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर—नलिन नेगी
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- MOIL के ‘अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है
- Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया है
प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकारयोजना’ शुरू की है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
- भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर में किया गया है
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘ऐसा क़ानून’ लागू किया है
- भोपाल रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है
- दुनियां की पहली ‘वैदिक घडी’ उज्जैन में लगाई जायेगी
- पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे
प्रश्न 7.हाल ही में HDFC बैंक ने डिजिटल सेवाओं में बदलाव के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
उत्तर—माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 8.हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ सियोल पुल का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन ईटानगर में किया गया है
- अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
- अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले’ का आयोजन किया गया है
- पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा
प्रश्न 9.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ राष्ट्रीय जल और स्वच्छतासंस्थान का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—कोलकाता
प्रश्न 10.हाल ही मे किस राज्य सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को ख़त्म करने के फैसला किया है ?
उत्तर—उत्तराखंड
- उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
- उत्तराखंड ने 09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
- उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
- रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
- स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल उत्तराखंड ने शुरू की है
प्रश्न 11.हाल ही में ‘विश्व ब्रेल दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—04 जनवरी
प्रश्न 12.हाल ही में राष्ट्रपति मर्म ने कहाँ संविधान उद्यान’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—जयपुर
प्रश्न 13.हाल ही में अहमदाबाद- दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम बदलकर क्या किया जाएगा ?
उत्तर—अक्षरधाम एक्सप्रेस
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है ?
उत्तर—असम
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
- ‘ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
- ‘कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने UAE आधारित कंपनियों के साथ 18590 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है