Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 03 March

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 03 march

प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा राज्य भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक स्थापित करेगा ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • भारत उज्बेकिस्तान प्रशिक्षण अभ्यास DUSTLIK उत्तराखंड में शुरू हुआ है
  • उत्तराखंड में नक़ल विरोधी क़ानून लागू हुआ है
  • AIIMS ऋषिकेश ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुचाने का ट्रायल किया है
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने की घोषणा की है

प्रश्न 2.हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 3.हाल ही में सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में कौनसी एयरलाइन उभरी है ?

उत्तर—एमिरेट्स एयरलाइन

प्रश्न 4.हाल ही में ‘सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस किस बैंक में शामिल हुआ है ?

उत्तर—एक्सिस बैंक

प्रश्न 5.हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने किस देश के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—डेनमार्क

  • IIT मद्रास ISRO के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा
  • IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
  • NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
  • शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव’ का उद्घाटन किया है
  • भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है
  • IIT कानपुर ने NIRMAN त्वरक कार्यक्रम शुरू किया है

प्रश्न 6.हाल ही में कहाँ दो सिवासीय बाजरा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?

उत्तर—भोजपुर

प्रश्न 7.हाल ही में एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस कहाँ शुरू हुयी है ?

उत्तर—श्री नगर

प्रश्न 8.हाल ही में किसने भारत का पहला एयरकूल्ड कंडेंसर चालू किया है ?

उत्तर—NTPC

प्रश्न 9.IMF के अनुसार किस देश में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है ?

उत्तर—भारत

  • दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर 1 देश भारत बना है
  • राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया गया है.
  • U19 Women’s T20 World Cup भारत ने जीता है
  • श्री लंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश भारत बना है

प्रश्न 10.हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस देश में शिन्यू मैत्री अभ्यास में भाग लिया है ?

उत्तर—जापान

  • भारत और जापान के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ शुरू हुआ है
  • भारत जापान को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बाजार बना है बड़ा ऑटो
  • भारत और जापान के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023 संपन्न हुआ है
  • मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में शुरू हुयी है

प्रश्न 11.हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे मजबूत टेलिकॉम बैंड कौनसा बना है ?

उत्तर—रिलायंस जियो

प्रश्न 12.हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढाने के लिए ISA के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—बांग्लादेश

  • मोहम्मद शाहबुद्दीन बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति बने है
  • बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा
  • बांग्लादेश के क्रिकेटर रूबल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
  • वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं

प्रश्न 13.हाल ही में बाल यौन शोषण सामग्री पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश ने BIMSTEC ऊर्जा केंद्र के शासी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 15.हाल ही में पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—असम

  • गुलाब चंद कटारिया ने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
  • असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
  • असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
  • असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
  • पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
  • असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है

Leave a Comment