Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 28 December

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 28 December

प्रश्न 1.हाल ही में रेलवे बोर्ड के ‘चेयरमैन & CEO कौन बने हैं ?

उत्तर—अनिल कुमार लाहौटी

  • Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया है
  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है
  • पीटी ऊषा को संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष के पैनल में नामित किया गया है
  • ‘कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष डॉ पीसी रथ चुने गये हैं

प्रश्न 2.हाल ही में राइट बैक जॉर्ज कोहेन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—फुटबॉलर

प्रश्न 3.हाल ही में ब्रेन ईटिंग अमीबा से किस देश में पहली मृत्यु हुयी है ?

उत्तर—दक्षिण कोरिया

  • ओशिनिक्स सिटी’ नामक तैरता हुआ शहर साउथ कोरिया में स्थापित किया जा रहा है
  • ‘यूं सुक येओल’ दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं
  • SpaceX ने दक्षिण कोरिया के सैन्य उपग्रह ANASIS -2 को सफलतापूर्वक लांच किया है
  • अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया है

प्रश्न 4.हाल ही में ‘महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—27 दिसंबर

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में Jio की 5G सर्विस शुरू हुयी है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

  • अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
  • ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है

प्रश्न 6.हाल ही में कहाँ आपातकाल की घोषणा की गयी है ?

उत्तर—न्यूयॉर्क

प्रश्न 7.हाल ही में दुनियां के बेस्ट फ़ूड की लिस्ट में किस देश का फ़ूड शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—इटली

प्रश्न 8.हाल ही में भारत किस देश की सीमा पर ‘प्रलय बैलेस्टिक मिसाइलों को तैनात करेगा ?

उत्तर—चीन

प्रश्न 9.हाल ही मे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को 11 साल की सजा सुनाई गयी है ?

उत्तर—मालदीव

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य का धर्मदामे भारत का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र बना है ?

उत्तर—केरल

  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

प्रश्न 11.हाल ही में ‘तीरंदाजी एशिया कप 2022 में पदक तालिका में कौन ही में नरिवाजी एशिया कप 2021 में पदक तालिका।शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 12.हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर में ‘अटल स्मारक’ बनेगा ?

उत्तर—ग्वालियर

  • भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर में किया गया है
  • मध्य प्रदेश सरकार ने ‘पेसा क़ानून’ लागू किया है
  • भोपाल रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है
  • दुनियां की पहली ‘वैदिक घडी’ उज्जैन में लगाई जायेगी
  • पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे
  • मध्य प्रदेश हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला है

प्रश्न 13.हाल ही में FSSAI ने UP की किस जेल को खाने की गुणवत्ता के लिए ‘फाइव स्टार रेटिंग’ दी है ?

उत्तर—बुलंदशहर जेल

प्रश्न 14.हाल ही में छठी एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लवलीन बोर्गोहेन ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 15.हाल ही में किसे FSSAI में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—गंजी कमला वीराव

  • WHO ने सर जेरेमी फरार को मुख्य वैज्ञानिक नामित किया है
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है
  • TTFI की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत चुनीं गयीं हैं
  • NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केवी को नियुक्त किया गया है
  • भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के नए CMD KY सुरेश कुमार बने हैं

Leave a Comment