Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 19 December

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 19 December

प्रश्न 1.हाल ही में किसने कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 2.हाल ही में किसने मुंबई से सैन फ्रांसिस्को के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रश्न 3.हाल ही में किसने पृथ्वी के पानी का सर्वेक्षण करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है ?

उत्तर—NASA

प्रश्न 4.हाल ही में ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—18 दिसंबर

प्रश्न 5.हाल ही में किस प्रदेश की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है ?

उत्तर—लद्दाख

प्रश्न 6.हाल ही में उग्र विरोध के बीच किस देश ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा की है ?

उत्तर—पेरू

प्रश्न‌ 7.हाल ही में किसने नई दिल्ली में हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण किया है ?

उत्तर—अनुराग ठाकुर

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
  • अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है

अमेरिका का हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनियां का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है

प्रश्न 9.हाल ही में GST परिषद की 48वीं बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 10.हाल ही में ITF ने किसे ‘2022 ITF वर्ल्ड चैम्पियंस’ के रूप में सम्मानित किया है ?

उत्तर—इगा स्विटेक और राफेल नडाल

  • कार्लोस अल्कराज सबसे कम उम्र में विश्व नंबर 1 ATP खिलाड़ी बने हैं
  • नोवाक जोकोविच ने छठा ‘ATP फाइनल्स खिताब जीता है
  • ITTF’ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय शरत कमल बने हैं
  • स्विट्ज़रलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला बिली जीन किंग कप जीता है
  • होल्गर रूने ने 2022 पुरुष एकल पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है
  • सैन डिएगो ओपन टाइटल’ इगा स्विएटेक ने जीता है

प्रश्न 11.हाल ही में 2022 में सबसे अधिक लिखे जाने वाले एथलीट कौन बने हैं ?

उत्तर—नीरज चोपड़ा

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है ?

उत्तर—ओडिश

  • ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
  • ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
  • बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है
  • ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है

प्रश्न 13.हाल ही में किस AIIMS को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है ?

उत्तर—AIIMS दिल्ली

प्रश्न 14.हाल ही में किस बैंक ने सामाजिक स्टार्टअप के लिए अपना छठा वार्षिक अनुदान कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—HDFC बैंक

प्रश्न 15.हाल ही में लोकसभा ने किस राज्य के हाटी समुदाय को ST सूची में जोड़ने के लिए विधेयक को मंजूरी दी ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

  • हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है
  • हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्य निष्ठाएप’ लांच किया है

2 thoughts on “Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 19 December”

Leave a Comment