हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 20 January
प्रश्न 1.हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश को दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था घोषित किया है ?
उत्तर—पाकिस्तान
- FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
- बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया हैं
- पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया हैं
- पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू उप पुलिस अधीक्षक मनीषा रोपेटा बनीं हैं
- राजा परवेज अशरफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष बने हैं
प्रश्न 2.हाल ही में दुनियां का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौनसा बना है ?
उत्तर—Amazon
प्रश्न 3.हाल ही में NDRF ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर—19 जनवरी
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
उत्तर—न्यूजीलैंड
प्रश्न 5.हाल ही में मार्शल आइलैंड्स में किसे भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—सिबी जॉर्ज
- उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज कुमार सिंह बने हैं
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- Bharat Pe ‘ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
प्रश्न 6.हाल ही में किस बैंक ने बेस्ट स्मॉल बैंक अवार्ड 2022 जीता है ?
उत्तर—तमिलनाड मार्केटाइल बैंक
प्रश्न 7.हाल ही में किस देश के उप राष्ट्रपति ‘बदारा अली जूफ’ का निधन हुआ है ?
उत्तर—गाम्बिया
प्रश्न 8.हाल ही में किसे मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—कृष्णा वविलाला
प्रश्न 9.हाल ही में चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए WEF केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर—हैदराबाद
प्रश्न 10.हाल ही में भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन बना है ?
उत्तर—रूस
- अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
- FY-2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
- रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
- रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है
- व्लादिमीर पुतिन की जीवनी ‘पुतिन हिज लाइफ एंड टाइम्स’ फिलिप शॉट द्वारा लिखी गयी है
प्रश्न 11.हाल ही में केन बेतवा लिंक परियोजना की संचालन समिति की तीसरी बैठक कहाँ आयोजित हयी है ?
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में किस कंपनी ने भारत में Girls4Tech STEM पहल के दूसरे चरण की शुरुआत की है ?
उत्तर—मास्टरकार्ड
प्रश्न 13.हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं ?
उत्तर—शुभमन गिल
प्रश्न 14.हाल ही में गूगल ने किस देश में UPI भुगतान के लिए साउंडपोड बाय गूगल पे का परीक्षण किया है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 15.हाल ही में भारत का पहला 3X प्लेटफ़ॉर्मविंड टर्बाइन जनरेटर किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
- अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
- कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
- कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है