Latest current affairs in Hindi 2022, today current affairs in Hindi 2022, daily current affairs in Hindi 2022, current affairs 2022, daily current affairs 2022, today current affairs 2022
डेली करेंट अफेयर्स, टुडे करेंट अफेयर्स, लेटेस्ट करेंट अफेयर्स दोस्तों आपको हर परीक्षा से संबंधित करेंट अफेयर्स मिलते हैं,
सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलते हैं आपको,SSC, RAILWAY, MTS, UPSC, BPSC, BANKING आदि
1.हाल ही में सैटर्न अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार किसने जीता है ?
उत्तर—RRR
प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य में एकमुश्त संपत्ति कर माफी योजना ‘सम्रद्धि’ का शुभारम्भ किया गया है ?
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 3.हाल ही में CCI के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—संगीता वर्मा
प्रश्न 4.हाल ही में गुजराती नव वर्ष ‘बेस्त वर्ष कब मनाया गया है ?
उत्तर—26 अक्टूबर
प्रश्न 5.हाल ही में ‘इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं ?
उत्तर—एके गोयल
May Current Affairs’ 2022
प्रश्न 6.हाल ही में अमेरिका ने किसे नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में चार्ज डी’ अफेयर के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—एलिजावेथ जोन्स
प्रश्न 7.हाल ही में पिनाकी चौधरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—फिल्म निर्देशक
प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच किया है ?
उत्तर—केरल
प्रश्न 9.हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी उद्यमी को उत्तरी कैरोलिना के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—स्वदेश चटर्जी
प्रश्न 10.हाल ही में नेत्रहीनों के लिए T20 विश्वकप के ब्रांड अम्बेसडर कौन बनें है ?
उत्तर—युवराज सिंह
March Current Affairs’ 2022
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश ने अनवांशिक रूप से संशोधित भारतीय सरसों की प्रजाति ‘प्रेसिका किया’ की व्यावसायिक खेती को मंजूरी दी है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 12. 2023 में INTERPOL महासभा की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर—विएना
प्रश्न 13.हाल ही में किस देश की क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—वेस्ट इंडीज
प्रश्न 14.हाल ही में किसने नई पुस्तक द कार्बेट पेपर्स’ का संकलन और संपादन किया है ?
उत्तर—अक्षय शाह और स्टीफन ऑल्टर
प्रश्न 15.हाल ही में किसने वीवी नाटू मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन टुर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता है ?
उत्तर—मालविका बंसोड