Current Affairs 2023 In Hindi 29 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 29 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 29 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—अरुण कश्यप

प्रश्न 2.हाल ही में किस कंपनी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने इस्तीफा दिया है ?

उत्तर—BBC

प्रश्न 3.हाल ही में ‘कौर सिंह’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—मुक्केवाज

प्रश्न 4.हाल ही में ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर—शशि शेखर वेम्पति

प्रश्न 5.हाल ही में हेरिटेज फेस्टिवल 2023 कहाँ शुरू हुया है ?

उत्तर—गोवा

प्रश्न 6.हाल ही में ‘कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—28 अप्रैल

प्रश्न 7.हाल ही में किस IIT ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—IIT कानपुर

प्रश्न 8.हाल ही में ‘माउंट अन्नपूर्णा’ पर चढ़ने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

उत्तर—अर्जुन वाजपेयी

प्रश्न 9.हाल ही में ‘SCO शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है ?

उत्तर—झारखंड

प्रश्न 11.हाल ही में भारत और किस देश ने संयुक्त सैन्य अभ्यास अजय वारियर के 7वें संस्करण का आयोजन किया है ?

उत्तर—UK

प्रश्न 12.हाल ही में 2022 में ADB वित्त पोषित कार्यक्रमों का सबसे बड़ा प्राप्त कर्ता बना है ?

उत्तर—पाकिस्तान

प्रश्न 13.हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—आलिया भट्ट

प्रश्न 14.हाल ही में किसने इफको द्वारा निर्मित दुनियां का पहला ‘नैनो DAP लांच किया है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 15.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज कौन बने हैं ?

उत्तर—बाबर आजम


Leave a Comment