Latest current affairs in Hindi 2022
सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलते हैं आपको SSC, RAILWAY, MTS, UPSC, BPSC, BANKING
1.हाल ही में ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया’ के नए अध्यक्ष कौन बनें है ?
उत्तर—जक्षय शाह
2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है ?
उत्तर—पंजाब
3.हाल ही में 14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम कहाँ आयोजित हुआ है ?
उत्तर—नई दिल्ली
4.हाल ही में FATF ने किस देश को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है ?
उत्तर—पाकिस्तान
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘प्रदूषण मुक्त दिवाली’ को अभियान शुरू किया है ?
उत्तर—दिल्ली
6.2023 से किस शहर में दिवाली पर स्कूलों में अवकाश रहेगा ?
उत्तर—न्यू यॉर्क
7.हाल ही में PMAY-U अवाईस 2021 में किसे सर्वोच्च सम्मान मिला है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
8.हाल ही में फायर बोल्ट ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर—विजय देवरकोंडा
9.हाल ही में CCI ने किस कंपनी पर 1337 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर—गूगल
10.हाल ही में वन्यजीव बोर्ड ने किस राज्य में दुर्गावती टाइगर रिजर्व को नए टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
11.हाल ही में भारत के पहले ‘माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर—मुंबई
12.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय हकलाहट जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—22 अक्टूबर
13.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘मिशन लाइफ मूवमेंट शुरू किया है ?
उत्तर—केवड़िया
14.हाल ही में भारत और किस देश की सेनाओं ने ‘टाइगर ट्रंक’ अभ्यास किया है ?
उत्तर—अमेरिका
15.हाल ही में ‘ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ किस राज्य में शुरू हुआ है ?
उत्तर—असम