Current Affairs In Hindi 08 March 2023 करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर  

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 Current Affairs In Hindi : 08 march

प्रश्न 1.हाल ही में किसने नए ‘लेखा महानियंत्रक’ के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर—एसएस दबे

  • प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने पंकज गुप्ता को MD&CEO नियुक्त किया है
  • सशस्त्र सीमा बल’ का महानिदेशक रश्मी शुक्ला को नियुक्त किया गया है
  • इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन बने हैं
  • केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष जिष्णु बरुआ को नियुक्त किया गया है
  • PIB का प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा को नियुक्त किया गया है

प्रश्न 2.हाल ही में अखिल भारतीय महिला लोक कला सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 3.हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं ?

उत्तर—नोवाक जोकोविच

प्रश्न 4.हाल ही में केंद्रीय सिचाई एवं विद्युत बोर्ड पुरस्कार किस संस्थान को प्रदान किया गया है ?

उत्तर—NTPC

प्रश्न 5.हाल ही में सेवलॉन इंडिया ने किसे दनियां का पहला ‘हैंड एम्बेसडर’ बनाया है ?

उत्तर—सचिन तेंदुलकर

  • पेप्सी ने रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
  • पेप्सी ने रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
  • Myntra’ ने रणवीर कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
  • प्यूमा इंडिया ने हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
  • राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने निकहत जरीन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है

प्रश्न 6.हाल ही में केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने ‘सुशासन सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया है ?

उत्तर—भोपाल

प्रश्न 7.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—08 मार्च

प्रश्न 8.हाल ही में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किसने ‘हर पेमेंट डिजिटल’ मिशन लांच किया है ?

उत्तर—RBI

प्रश्न 9.हाल ही में किसने ग्राहकों के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—HCL

प्रश्न 10.हाल ही में शिक्षा मंत्री ने किस IIT में नए बी. एस. पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया है ?

उत्तर—IIT मद्रास

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने IIT रोपड़ में ‘युवा उत्सव’ की शुरुआत की है
  • नेक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने डेनमार्क के साथ साझेदारी की है
  • IIT मद्रास ISRO के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा
  • IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
  • NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है

प्रश्न 11.हाल ही में किसने ‘इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस-गाँधीयन एरा’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?

उत्तर—वी रमासुब्रमन्यम

  • इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन डॉ मनसुख मंडाविया ने किया है
  • मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स’ नामक पुस्तक जे पी नड्डा ने लांच की है
  • सलमान रुश्दी ने अपना नया उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी’ जारी किया है

प्रश्न 12.हाल ही में कहाँ 23वां राष्ट्रमंडल क़ानून सम्मेलन शुरू हुआ है ?

उत्तर—गोवा

  • केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गोवा में आद्र्भूमि बचाओ अभियान शुरू किया है
  • गोवा सरकार ने ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम शुरू किया है
  • भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल स्थित आठ लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है

प्रश्न 13.हाल ही में एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे अच्छे और स्वच्छ हवाई अड्डे के रूप में किसे घोषित किया गया है ?

उत्तर—दिल्ली हवाई अड्डा

प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकल महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • उत्तराखंड भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक स्थापित करेगा
  • भारत उज्बेकिस्तान प्रशिक्षण अभ्यास DUSTLIK उत्तराखंड में शुरू हुआ है
  • उत्तराखंड में नक़ल विरोधी क़ानून लागू हुआ है
  • AIIMS ऋषिकेश ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुचाने का ट्रायल किया है
  • त्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने की घोषणा की है
  • ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री उत्तराखंड में बनाई जायेगी

प्रश्न 15.हाल ही में किस इंडो अमेरिकन महिला को अमेरिका की एक जिला अदालत का पहला न्यायधीश नामित किया गया है ?

उत्तर—तेजल मेहता

  • अमेरिका ने ईरान पर तेल और पेट्रो कैमिकल से संबंधित नए प्रतिबंध लगाए हैं
  • 2023 अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक’ में USA शीर्ष पर रहा है
  • जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर सिएटल बना है
  • अमेरिका के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है

Leave a Comment