Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 03 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 03 January

प्रश्न 1.हाल ही में केंद्र ने कहाँ ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है ?

उत्तर—कर्नाटक

  • अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किसने किया है
  • कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
  • कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
  • कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है

प्रश्न 2.हाल ही में किस कंपनी के पूर्व निदेशक आरके कृष्णकुमार का निधन हुआ है ?

उत्तर—टाटा संस

प्रश्न 3.हाल ही में अजय कुमार श्रीवास्तव किस बैंक के MD&CEO बने हैं ?

उत्तर—इंडियन ओवरसीज बैंक

प्रश्न 4.हाल ही में भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो कहाँ शुरू होगी ?

उत्तर—कोलकाता

प्रश्न 5.हाल ही में किसने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है ?

उत्तर—पंकज मोहन

  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • MOIL के ‘अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है
  • Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

उत्तर—नागपुर

प्रश्न 7.हाल ही में किस मंत्रालय ने प्रज्ज्वाला चैलेंज लांच किया है ?

उत्तर—ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश ने Euro को अपनी ऑफिसियल करेंसी के रूप म अपना लिया है ?

उत्तर—क्रोएशिया

प्रश्न 9.हाल ही में 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं ?

उत्तर—एलोन मस्क

प्रश्न 10.हाल ही मे पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत किस राज्य में की गयी है ?

उत्तर—गुजरात

  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
  • अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
  • गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
  • जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
  • प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है
  • 12वां ‘डिफेंस एक्सपो’ गांधीनगर में शुरू हुआ है

प्रश्न 11.हाल ही मे दिसंबर माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हुआ है ?

उत्तर—15%

प्रश्न 12.हाल ही में किसने कर्नाटक के देवनहल्ली में सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 13.हाल ही में भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?

उत्तर—कौस्तव चटर्जी

प्रश्न 14.किस राज्य के पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस फुटबॉल क्लब से जुड़े हैं ?

उत्तर—अल नासर

प्रश्न 15.हाल ही में ‘लुईस इंसियो लूला डा सिल्वा’ ने किस देश के 39वेंराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर—ब्राजील

  • लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
  • दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
  • कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है
  • स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं हैं
  • इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं

Leave a Comment