हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 31 December
प्रश्न 1.हाल ही में किसे अंतरिम केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—प्रवीण कुमार
- Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया है
- परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है
- पीटी ऊषा को संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष के पैनल में नामित किया गया है
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष डॉ पीसी रथ चुने गये हैं
- WHO ने सर जेरेमी फरार को मुख्य वैज्ञानिक नामित किया है
प्रश्न 2.हाल ही में पहला गौरी अम्मा पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा ?
उत्तर—डॉ एलीडा ग्वेरा
प्रश्न 3.हाल ही में किसे विज्ञान पर G20 कार्य समूह का सचिवालय बनाया जाएगा ?
उत्तर—IISc बेंगलुरु
प्रश्न 4.हाल ही में किसने सीमा सुरक्षा बल का ‘प्रहरी एप लांच किया है ?
उत्तर—अमित शाह
प्रश्न 5.हाल ही में बेंजामिन नेतन्याह ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—इजराइल
- UAE और इजराइल ने पहले अरब मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये है
- इजराइल ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली C-Dome का सफल परीक्षण किया है
- इसाक हर्जोग नए राष्ट्रपति बने है
- Ofek-16 नामक स्पाई सैटेलाइट लांच किया है
- जलवायु परिवर्तन को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ मुद्दा घोषित किया है
- बड़े पैमाने पर इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है
- इजराइल की सबसे लम्बी नदी- जॉर्डन नदी है
प्रश्न 6.हाल ही में क्रिस मंत्रालय ने ‘खान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 8 इको पार्क का निर्माण किया है ?
उत्तर—कोयला मंत्रालय
प्रश्न 7.हाल ही में किस देश के महान फुटबॉलर ‘पेले’ का निधन हुआ है ?
उत्तर—ब्राजील
प्रश्न 8.हाल ही में किसे सामाजिक उपलब्धि के लिए ‘रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—एस के रॉय
प्रश्न 9.हाल ही में ‘विक्रम साराभाई की 51वीं पुण्यतिथि कब मनाई गया है ?
उत्तर—30 दिसंबर
प्रश्न 10.हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ पहली बार 3D प्रिंटेड हाउस वेलिंग यूनिट का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—गुजरात
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
- ‘अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
- जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
प्रश्न 11.हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने किसे राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद सलाहकार समूह में नामित किया है ?
उत्तर—राजीव बाड्याल
प्रश्न 12.हाल ही में भारत ने किस देश को अतरिक्त 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने की अनुमति दी है ?
उत्तर—नेपाल
- नेपाल संयुक्त राष्ट्र के शान्ति निर्माण आयोग का सदस्य बना है
- CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है
- क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
प्रश्न 13.हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों और प्रशासकों के सम्मेलन की अध्यक्ष्त की है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 14.हाल ही में भारत की सहायता से निर्मित मंगदेछु जलविद्युत परियोजना किस देश की डुक ग्रीन पॉवर कॉर्पोरेशन को सौंपी गयी है ?
उत्तर—भूटान
प्रश्न 15.हाल ही मे किस राज्य मंत्रिमंडल ने कृषि में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 367.19 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ?
उत्तर—ओडिशा
- ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
- ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
- ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
- बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है
- ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है
- आपदाओं से निपटने के लिए ओडिशा ‘आपदा प्रबंधन योद्धा’ तैयार करेगा