हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 27 December
प्रश्न 1.हाल ही में 30वां एकलव्य पुरस्कार’ किसे मिला है ?
उत्तर—स्वस्ति सिंह
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
- अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
- फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- प्रश्न 2.हाल ही में PN वासुदेवन किस बैंक के MD&CEO बने हैं ?
उत्तर—इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
प्रश्न 3.हाल ही में पहला ‘वीर बाल दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—26 दिसंबर
प्रश्न 4.हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री ने कहाँ खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—कर्नाटक
प्रश्न 5.हाल ही में PM मोदी कहाँ राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ?
उत्तर—कर्नाटक
- कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
- कर्नाटक में तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
- देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
- दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
- प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
प्रश्न 6.हाल ही में IWF विश्व चैंपियनशिप में 49 किलो महिला वर्ग में मीराबाई चानू ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—रजत पदक
प्रश्न 7.हाल ही में किस IIT के वैज्ञानिकों ने ‘कृत्रिम हृदय’ तैयार किया है ?
उत्तर—IIT कानपुर
प्रश्न 8.हाल ही में किसने ‘राइट टू रिपेयर’ पोर्टल का अनावरण किया है ?
उत्तर—पीयूष गोयल
प्रश्न 9.हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है ?
उत्तर—अटल बिहारी वाजपेयी
प्रश्न 10.हाल ही में अपनी जेलों को मानवीकृत करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन ईटानगर में किया है
- अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
- अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले’ का आयोजन किया गया है
- पूर्वोत्तर का पहला एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा
प्रश्न 11.हाल ही में किसे UNESCO TWAS’ के फेलो के रूप में चुना गया है ?
उत्तर—प्रोफ. KS रंगप्पा
प्रश्न 12.हाल ही मे पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
उत्तर—नेपाल
- लियो वराड लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
- दीना बोलुआर्डे पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
- ‘कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं हैं
- इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं
प्रश्न 13.हाल ही में जूनियर इंटरनेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप किसने जीती है ?
उत्तर—गेटो सोरा
प्रश्न 14.हाल ही में किसे काला पानी के लिए वर्ष 2022 का ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ दिया गया है ?
उत्तर—एम राजेंद्रन
प्रश्न 15.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार किस देश में धुर्वीय भालू की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है ?
उत्तर—कनाडा
- कनाडा के कॉफ़ी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड ‘टिम हॉर्टन्स’ ने भारत में आउटलेट खोले हैं
- कनाडा में हैंडगन के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश किया गया है
- कनाडा की लेखक रूथ ओजेकी ने 2022 का ‘विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ जीता है