Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 26 December

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 26 December

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपये पोंगल उपहार के रूप में देने की घोषणा की है ?

उत्तर—तमिलनडु

  • तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ… लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
  • तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है
  • तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
  • तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है

प्रश्न 2.हाल ही में भारत की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्यत कंपनी का पुरस्कार किसने जीता है ?

उत्तर—NHPC

प्रश्न 3.हाल ही में किसने BSE के सोशल स्टॉक एक्सचेंज को मंजूरी दी है ?

उत्तर—SEBI

प्रश्न 4.हाल ही में किसे KIFF में ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड मिला है ?

उत्तर—द गोल्डन विंग्स ऑफ़ वाटरकॉक्स

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘धेमाजी परियोजना’ की नीव रखी है ?

उत्तर—असम

  • असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
  • पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
  • असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
  • ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
  • ‘कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है
  • गृह मंत्री अमित शाह ने असम में ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है
  • असम राज्य सरकार ने विद्या रथ स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है

प्रश्न 6.हाल ही मे किस बैंक ने ‘शून्य शुल्क बैंकिंग बचत खाता’ लांच किया है ?

उत्तर—IDFC फर्स्ट बैंक

प्रश्न 7.हाल ही में ‘लोसार महोत्सव’ कहाँ मनाया गया है ?

उत्तर—लद्दाख

  • लद्दाख की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है
  • लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है
  • अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है
  • 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है

प्रश्न 8.हाल ही में ‘सुशासन दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—25 दिसंबर

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश में नया ‘ट्रांसजेंडर क़ानून’ पारित किया गया है ?

उत्तर—स्पेन

प्रश्न 10.हाल ही में सित्विनी राबुका को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया है ?

उत्तर—फिजी

  • लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
  • दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
  • ‘कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है
  • स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं हैं
  • इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
  • लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
  • UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं

प्रश्न 11.हाल ही में किसे दक्षिण एशिया में 2024 पेरिस ओलंपक प्रसारण का अधिकार मिला है ?

उत्तर—Viacom18

प्रश्न 12.हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी दुनियां की शीर्ष 25 सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में किसने जगह बनाई है ?

उत्तर—पीवी सिंधु

प्रश्न 13.हाल ही में किसने निवेशक शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म ‘रूट्स लांच किया है ?

उत्तर—HDFC सिक्योरिटीज

प्रश्न 14.हाल ही में IMF ने वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर—6.8%

प्रश्न 15.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए भारतीय रुपये का उपयोगकरने के लिए श्रीलंका और कौनसा देश सहमत हुए हैं ?

उत्तर—रूस

  • अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
  • FY 2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
  • रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
  • रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है

Leave a Comment