जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 21 March 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 21 March 2022 )
1.हाल ही में विश्व गौरैया दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 20 मार्च
2 . हाल ही में किस देश अगले 5 वर्षों में भारत में 320000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है ?
उत्तर- जापान
3 . हाल ही में कहां भारत को वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर मिला है ?
उत्तर- मानेसर
4 . हाल ही में 2022 M3M नरुण ग्लोबल रिच लिस्ट में कौन शीर्ष पर पहुंचा है ?
उत्तर- एलन मस्क
5 . हाल ही में सोली सोराबजी की जीवनी सोली सोराबजी: लाइफ एंड टाइम्स किसने लिखी है ?
उत्तर- अभिनव चंद्रचूड़
6 . हाल ही में किस ने IITअल्ट्रासाउंड इमेज प्रदान करने के लिए नई तकनीक विकसित की है ?
उत्तर- IIT मद्रास
7 . हाल ही में किस देश को Continental Europe Synchronous Area से जोड़ा गया है ?
उत्तर- यूक्रेन
8 . हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आये हैं ?
उत्तर- जापान
9 . हाल ही में SAFF U-18 महिला चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन कहां हुआ है ?
उत्तर- झारखंड
10 . हाल ही में किसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जम्मू कश्मीर के लिए 1.42 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है ?
उत्तर- निर्मला सीतारमण