23 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में सरकार ने ‘PM CARES Fund’ का नया ट्रस्टी किसे नियक्त किया है ?

उत्तर—रतन टाटा


2.हाल ही में नॉर्थ चैनल को तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कौन बने हैं ?

उत्तर—एल्विस अली


3.हाल ही में ‘अडानी पोर्ट्स’ को किस राज्य में 25000 करोड़ रुपये का ‘ताजपुर पोर्ट प्रोजेक्ट मिला है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल


4.हाल ही में प्लास्टिक प्रदूषण को ख़त्म करने के लिए NCC ने किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर—UNEP



5.हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा और किस बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—HDFC बैंक


 6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी पुलिस की आकस्मिक छुट्टियों को बढाया है ?

उत्तर—महाराष्ट्र


 7.हाल ही में ‘वालेरी पॉलाकोव” का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अंतरिक्ष यात्री


8.हाल ही में भारत का पहला ‘डुगोंग संरक्षण रिजर्व’ कहाँ अधिसूचित किया गया है ?

उत्तर—तमिलनाडु


9.हाल ही में ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

उत्तर—मोहम्मद रिजवान


10.हाल ही में भारतीय सेना किस राज्य की पुलिस के कमांडो भर्तियों को प्रशिक्षित करेगी ?

उत्तर—असम


Leave a Comment