1. हाल ही में Paytm ने किसे 5 साल के लिए के MD और CEO के रूप में दुबारा से नियुक्त किया है ?
उत्तर- विजय शेखर शर्मा
2. पेटीएम ने एक संयुक्त उद्यम सामान्य बीमा कंपनी की घोषणा की है उसका नाम क्या है ?
उत्तर- पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
3. हाल ही में इंडिगो एयरलाइन ने किसे अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है ?
उत्तर- पीटर एल्बर्स
4. उपन्यास ‘ए प्लेस कॉलेड होम’ के लेखक कौन है, जिसे जून में प्रकशित किया जायेगा ?
उत्तर- प्रीति शेनॉय
5. हाल ही में किस बैंक ने UPI भुगतान की पेशकश करने के लिए अमेज़न वेब सेवाओं के साथ समझौता किया है ?
उत्तर- RBL बैंक
6. हाल ही में किस तिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया है ?
उत्तर- 21 मई
7. हाल ही में किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया है ?
उत्तर- 21 मई
8. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 2021-22 में कितने का “उच्चतम” वार्षिक FDI प्रवाह दर्ज किया है ?
उत्तर- 83.57 बिलियन अमरीकी डालर
9. RBI ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र को कितने रुपये के लाभांश भुगतान को मंजूरी दी है ?
उत्तर- 30,307 करोड़
10. सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म (C-CAMP) ने कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर- सेंटर फॉर फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CFTRI)