15 August 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा ?

उत्तर- कोलकाता


2.हाल ही में भारत और किस देश की सेना के बीच अल नजाह अभ्यास बीकानेर में संपन्न हुआ ?

उत्तर- ओमान


3.हाल ही में पुलित्जर पुरस्कार विजेता गाँब मैकुलों का निधन हुआ वे किस देश के थे ?

उत्तर- अमेरिका



4.हाल ही में भारतीय एयरटेल ने किसे प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर- गोपाल विट्टल


5.हाल ही में अज्ञेय वेब 3.0 सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर- गोवा


6.हाल ही में किसने पॉवर ग्रिड में संचालन निदेशक के रूप में पदभार संभाला है ?

उत्तर- RK त्यागी


7.हाल ही में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?

उत्तर- मध्य प्रदेश


8.हाल ही में किसने भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन ‘रोशनी’ का अनावरण किया है ?

उत्तर- डॉ जितेन्द्र सिंह


9.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया हैं ?

उत्तर- छत्तीसगढ़


10.हाल ही में आप ए आजादी (पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस) कब मनाया गया है ?

उत्तर- 14 अगस्त


Leave a Comment