दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
आपके लिए 12 June Current Affairs in Hindi 2023 Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में किस देश ने CL-20 की सुरक्षा में पर्याप्त वृद्धि का दावा किया है ?
उत्तर—चीन
प्रश्न 2.हाल ही में किसने 2023 सुपरबेट रैपिड & ब्लिट्ज पोलैंड जीता है ?
उत्तर—मैग्नस कार्लसने
प्रश्न 3.हाल ही में किसने स्ट्राइक 1 कॉर्स के कमांडर के रूप में पदभार संभाला है ?
उत्तर—संजय मित्रा
प्रश्न 4.हाल ही में AI सुरक्षा पर पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—ब्रिटेन
प्रश्न 5.हाल ही में चर्चा में रहा अमचांग वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में है ?
उत्तर—असम
प्रश्न 6.हाल ही में किसने 2023 ITTF वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल खिताब जीता है ?
उत्तर—फैन जैडॉग
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने फैमिली ID पोर्टल लांच किया है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश में विप्रो नदी पर कखोवका बाँध टूट गया है ?
उत्तर—यूक्रेन
प्रश्न 9.हाल ही में किस बैंक ने ‘आई एम अडयार, अडयार इज मी’ अभियान शुरू किया है ?
उत्तर—फेडरल बैंक
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने गौला नदी में 30 जून तक खनन जारी रखने की अनुमति दी है ?
उत्तर—उत्तराखंड
प्रश्न 11.हाल ही में किसके द्वारा ‘हमारी भाषा, हमारी विरासत’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—मीनाक्षी लेखी
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने द्विवार्षिक एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना का शुभारंभ किया है ?
उत्तर—हरियाणा
प्रश्न 13.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ पहले ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 14.हाल ही में भारत और कौनसा देश 2030 तक 01 बिलियन यूरो का द्विपक्षीय व्यापार करने पर सहमत हुए हैं ?
उत्तर—सर्बिया
प्रश्न 15.हाल ही में कौनसा देश जुलाई 2023 तक बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करेगा ?
उत्तर—रूस