दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
11 June Current Affairs in Hindi 2023 Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में पुष्प उत्सव मिंटोक लानम् कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—लद्दाख और कारगिल
प्रश्न 2.हाल ही में दुनियां की सबसे शक्तिशाली हाइपरसोनिक पवन सुरंग कहाँ खोली गयी है ?
उत्तर—चीन
प्रश्न 3.हाल ही में क्रेडिट व्यूरो ट्रांसयूनियन सिविल के नए गैर कार्यकारी अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर—वी अनंतरमणे
प्रश्न 4.हाल ही में ‘सागर परिक्रमा के सातवें चरण की शुरुआत किसने की है ?
उत्तर—पुरुषोत्तम रुपाला
प्रश्न 5.हाल ही में सबसे अधिक डिजिटल भुगतान के मामले में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 6.हाल ही में कौनसा देश दुनियां का पहला डिजिटल सरकारी बांड जारी करेगा ?
उत्तर—इजराइल
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2017 से 2021 तक के सभी ट्रैफिक चालान रद्द किए हैं ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
प्रश्न 8.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ’ जूनियर विश्वकप में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 9.हाल ही में OECD ने ‘FY24’ में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
उत्तर—06%
प्रश्न 10.हाल ही में कौनसा देश 2030 तक ग्रिड के माध्यम से भारत के साथ ऊर्जा को एकीकत करेगा ?
उत्तर—श्रीलंक
प्रश्न 11.हाल ही में मर्सर के कॉस्ट ऑफ़ लिविंग सर्वे के अनुसार भारत में प्रवासियों के लिए सबसे महंगा शहर कौनसा है ?
उत्तर—मुंबई
ये भी पढ़े Current Affairs 2023
प्रश्न 12.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के त्वरक कार्यक्रम के लिए किस राज्य के फार्मर्स FZ स्टार्टअप को चुना गया है ?
उत्तर—केरल
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर एक श्वेतपत्र जारी करने की घोषणा की है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा प्रीमियम में 100% सब्सिडी का विस्तार किया है ?
मेघालय
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति पर गोपनीय दस्तावेजों के मामले में अभियोग लगाया गया है ?
उत्तर—अमेरिका