08 May 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 07 मई


2. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर घटकर कितने प्रतिशत रह गयी है ?

उत्तर- 02%


3. हाल ही में किसे विश्व खाघ पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?

उत्तर- सिंथिया रोसेनजवेग


4. हाल ही में Pfizer ने IIT में वैश्विक दवा विकास केंद्र का उद्घाटन  किया है ?

उत्तर IIT मद्रास


5. हाल ही में टाटा मोटर्स ने किसे अतिरिक्त निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है ?

उत्तर- ओम प्रकाश भट्ट


6. हाल ही में रेलटेल और WHO ने कहां मोबाइल कंटेनर अस्पताल का उद्घाटन किया है ?

उत्तर- विशाखापट्टनम


7. हाल ही में किस संस्थान ने खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2022 जारी की है ?

उत्तर- ग्लोबल नेटवर्क अगेंस्ट फूड क्राइसिस

8. हाल ही में डिफेंडर यूरोप 2022 और स्विफ्ट रिस्पांस 2022 युद्ध अभ्यास किन देशों के बीच हुआ है ?

उत्तर- NATO देशों के बीच हुआ


9. हाल ही में 24वें मूक बधिर ओलंपिक में धनुष श्रीकांत ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर- स्वर्ण पदक


10. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री लुइगी  दिमाओ अपनी पहली भारत की यात्रा पर आयी है ?

उत्तर- इटली


Leave a Comment