1.हाल ही में तिरुवनंतपुरम में 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
उत्तर अमित शाह
2.हाल ही में पवन कुमार बोरठाकुरे’ ने किस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर- असम
3.हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
उत्तर- मेघालय
4.हाल ही में 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 से किस कम्बोडियाई मनोचिकित्सक को सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- सोथियारा छिमे
5.हाल ही में एना ब्रानबिक को 2024 तक किस देश की प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?
उत्तर- सर्बिया
6.हाल ही में किसे नेशनल लीगल सर्विसेज अथोरिटी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- डी वाई चंद्रचूड
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने NCR की तर्ज पर ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ विकसित करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
8.हाल ही में ‘AIFF” के नए महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर- शाजी प्रभाकरन
9.हाल ही में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ब्रायन लारा
10.हाल ही में सरकार एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहाँ देश का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य स्थापित करेगी ?
उत्तर- लद्दाख