1. पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के वितरण के लिए किस क्रेडिट लिंक्ड पोर्टल को लॉन्च किया है ?
उत्तर- जन समर्थ
2. हाल ही में किसने बचत जीवन बीमा योजना ‘बीमा रत्न’ शुरू किया है ?
उत्तर- LIC
3. सुपरकंप्यूटर, परम अनंत को नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन के दूसरे चरण के तहत किस IIT में स्थापित किया गया है ?
उत्तर- IIT गांधीनगर
4. हाल ही में PM मोदी ने 31 मई को पीएम-किसान लाभ की कौन सी किस्त जारी की है ?
उत्तर- 11वीं किस्त
5. हाल ही में किस RJ को COVID-19 महामारी के दौरान काम हेतु यूनिसेफ पुरस्कार दिया गया है ?
उत्तर- उमर निसार
6. फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2022 का 7वां संस्करण जारी किया है, इसमें शीर्ष देश कौन सा है ?
उत्तर- भारत (61)
7. हाल ही में किस तिथि को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया है ?
उत्तर- 31 मई
8. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति बुजर निशानी का 55 वर्ष में निधन हो गया है ?
उत्तर- अल्बानिया
9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री, बसवराज बोम्मई ने स्वास्थ्य ऐप AAYU लॉन्च किया है ?
उत्तर- कर्नाटक
10. सरकार ने किस वित्तीय वर्ष तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) को जारी रखने की मंजूरी दी है ?
उत्तर- वर्ष 2025-26