GK GS MCQ in Hindi 2025 सामान्य ज्ञान
भारत में सरकारी नौकरी (Government job) के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न । सभी परीक्ष से संबंधित जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है। भारत में सरकारी नौकरी के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसीलिए सभी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण GK GS MCQ in Hindi 2025|सामान्य ज्ञान से संबंधित Quiz प्रश्नोत्तर आपके लिए लाए हैं। Lucent Gk|सामान्य ज्ञान से संबंधित लाया हूं ।(इतिहास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी / GK GS MCQ in Hindi 2025|सामान्य ज्ञान से संबंधित Quiz, (इंडिया जीके, इंडिया जीके इन हिंदी)
Lucent Gk|सामान्य ज्ञान से संबंधित MCQ
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
Best 100+ GK GS MCQ in Hindi 2025
प्रश्न 1: मानव शरीर में रक्त को शुद्ध करने वाला अंग कौन सा है?
(A) फेफड़े
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) वृक्क (किडनी)
उत्तर: (D) वृक्क (किडनी)
प्रश्न 2: पौधों में भोजन का परिवहन किसके द्वारा होता है?
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) कोशिका भित्ति
उत्तर: (B) फ्लोएम
प्रश्न 3: जल का घनत्व अधिकतम होता है:
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 100°C
(D) 10°C
उत्तर: (B) 4°C
प्रश्न 4: पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने समय में एक चक्कर पूरा करती है?
(A) 24 घंटे
(B) 12 घंटे
(C) 48 घंटे
(D) 6 घंटे
उत्तर: (A) 24 घंटे
प्रश्न 5: मानसून भारत में कब आता है?
(A) सर्दियों में
(B) गर्मियों में
(C) पतझड़ में
(D) बसंत में
उत्तर: (B) गर्मियों में
प्रश्न 6: गंगा और यमुना नदी का संगम कहाँ होता है?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) पटना
(D) हरिद्वार
उत्तर: (B) प्रयागराज
प्रश्न 7: अशोक का प्रसिद्ध शिलालेख किस लिपि में लिखा गया है?
(A) ब्राह्मी
(B) देवनागरी
(C) खरोष्ठी
(D) पाली
उत्तर: (A) ब्राह्मी
प्रश्न 8: भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1942
(D) 1947
उत्तर: (C) 1942
प्रश्न 9: भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 2 अक्टूबर 1950
(D) 26 नवंबर 1949
उत्तर: (B) 26 जनवरी 1950
प्रश्न 10: भारत में संसदीय प्रणाली किस देश से ली गई है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर: (B) ब्रिटेन
GK Question Answer – General Knowledge Questions
प्रश्न 11: भारत में पंचवर्षीय योजना का शुभारंभ कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर: (B) 1951
प्रश्न 12: भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1935
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1960
उत्तर: (A) 1935
प्रश्न 13: चुम्बकीय क्षेत्र की इकाई क्या है?
(A) टेस्ला
(B) वोल्ट
(C) न्यूटन
(D) वाट
उत्तर: (A) टेस्ला
प्रश्न 14: प्रकाश का अपवर्तन किस कारण होता है?
(A) द्रव्यमान का परिवर्तन
(B) माध्यम का परिवर्तन
(C) तापमान का परिवर्तन
(D) गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव
उत्तर: (B) माध्यम का परिवर्तन
प्रश्न 15: फ्रांसीसी क्रांति कब हुई?
(A) 1787
(B) 1789
(C) 1791
(D) 1793
उत्तर: (B) 1789
प्रश्न 16: औद्योगिक क्रांति का प्रारंभ किस देश में हुआ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
उत्तर: (C) ब्रिटेन
प्रश्न 17: चंद्रगुप्त मौर्य को सिंहासन पर बैठाने और मौर्य साम्राज्य की स्थापना में किसका प्रमुख योगदान था?
(A) विष्णुगुप्त (चाणक्य)
(B) बिंदुसार
(C) मेगास्थनीज
(D) अशोक
उत्तर: (A) विष्णुगुप्त (चाणक्य)
प्रश्न 18: ‘इनक्लाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: (B) भगत सिंह
प्रश्न 19: कौन सा शहर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान “साबरमती आश्रम” के लिए प्रसिद्ध था?
(A) मुंबई
(B) अहमदाबाद
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
उत्तर: (B) अहमदाबाद
प्रश्न 20: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1925
उत्तर: (A) 1919
SSC GK MCQ in Hindi – महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न – ( 2025)
प्रश्न 21: “रेगिस्तान की भूमि” के रूप में किस भारतीय राज्य को जाना जाता है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर: (A) राजस्थान
प्रश्न 22: भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली” किस नदी पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गोदावरी
उत्तर: (B) ब्रह्मपुत्र
प्रश्न 23: सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के एक चक्कर को क्या कहा जाता है?
(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) कक्षा
(D) गति
उत्तर: (B) परिक्रमण
प्रश्न 24: भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर: (B) दिल्ली
प्रश्न 25: भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर: (B) 5 वर्ष
प्रश्न 26: “हरित क्रांति” किससे संबंधित थी?
(A) औद्योगिक उत्पादन
(B) खाद्य उत्पादन
(C) जल संसाधन
(D) पर्यावरण संरक्षण
उत्तर: (B) खाद्य उत्पादन
प्रश्न 27: भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र कौन सा है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) खनन क्षेत्र
उत्तर: (B) कृषि क्षेत्र
प्रश्न 28: मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?
(A) यकृत
(B) अस्थिमज्जा
(C) हृदय
(D) वृक्क
उत्तर: (B) अस्थिमज्जा
प्रश्न 29: वायुमंडल की कौन सी परत पृथ्वी पर जीवन के लिए महत्वपूर्ण है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
उत्तर: (A) ट्रोपोस्फीयर
प्रश्न 30: प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(A) समय
(B) दूरी
(C) द्रव्यमान
(D) ऊर्जा
उत्तर: (B) दूरी
World GK in Hindi: परीक्षाओं में पूछे जाने वाले 100+ महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 31: भारत में “नालंदा विश्वविद्यालय” की स्थापना किसने की?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) कुमारगुप्त
(D) हर्षवर्धन
उत्तर: (C) कुमारगुप्त
प्रश्न 32: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन कब हुआ?
(A) 1875
(B) 1880
(C) 1885
(D) 1890
उत्तर: (C) 1885
प्रश्न 33: किसने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
उत्तर: (B) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
प्रश्न 34: “ब्लैक फॉरेस्ट” कहाँ स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) स्विट्जरलैंड
उत्तर: (B) जर्मनी
प्रश्न 35: हिमालय पर्वत श्रेणी किस प्रकार का पर्वत है?
(A) ज्वालामुखी
(B) भ्रंश
(C) वलित
(D) अवसादी
उत्तर: (C) वलित
प्रश्न 36: कंचनजंघा चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर: (B) सिक्किम
प्रश्न 37: भारतीय संसद के कितने सदन हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर: (B) दो
प्रश्न 38: संविधान में मूल कर्तव्यों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
उत्तर: (B) 11
प्रश्न 39: भारत का पहला आम चुनाव कब हुआ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1951
(D) 1952
उत्तर: (D) 1952
प्रश्न 40: भारत का पहला बैंक कौन सा था?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर: (C) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
GK Quiz – जनरल नॉलेज
प्रश्न 41: भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1955
उत्तर: (B) 1950
प्रश्न 42: मुद्रा स्फीति किसका परिणाम है?
(A) मांग में वृद्धि
(B) पूर्ति में कमी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) दोनों (A) और (B)
प्रश्न 43: पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CO₂
(B) H₂O
(C) NaCl
(D) O₂
उत्तर: (B) H₂O
प्रश्न 44: मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है?
(A) 98°F
(B) 98.6°F
(C) 97°F
(D) 99°F
उत्तर: (B) 98.6°F
प्रश्न 45: न्यूटन का तीसरा नियम क्या कहता है?
(A) हर क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
(B) बल = द्रव्यमान × त्वरण।
(C) गति में वस्तु तब तक रहती है जब तक उस पर बाहरी बल न लगे।
(D) द्रव्यमान ऊर्जा में परिवर्तित हो सकता है।
उत्तर: (A) हर क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
प्रश्न 46: भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे बड़ी झील कौन सी है?
(A) वुलर झील
(B) चिल्का झील
(C) सांभर झील
(D) पुरी झील
उत्तर: (B) चिल्का झील
प्रश्न 47: भारतीय संविधान में ‘संविधान संशोधन प्रक्रिया’ किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 360
(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 370
(D) अनुच्छेद 390
उत्तर: (B) अनुच्छेद 368
प्रश्न 48: भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 8
(D) 11
उत्तर: (B) 12
प्रश्न 49: भारतीय तिरंगे झंडे में हरे रंग का क्या महत्व है?
(A) शक्ति और साहस
(B) शांति और सच्चाई
(C) विकास और उर्वरता
(D) बलिदान
उत्तर: (C) विकास और उर्वरता
प्रश्न 50: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ कब शुरू हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1942
उत्तर: (C) 1930
MCQ Questions in Hindi
प्रश्न 51: कौन सा स्थान ‘जंजीरा’ का प्रसिद्ध किला के लिए जाना जाता है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर: (B) महाराष्ट्र
प्रश्न 52: खालसा पंथ की स्थापना किसने की?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु हरगोबिंद सिंह
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु नानक देव
उत्तर: (C) गुरु गोबिंद सिंह
प्रश्न 53: भारत का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर: (A) झारखंड
प्रश्न 54: भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?
(A) जोग फॉल्स
(B) कंचन फॉल्स
(C) शिमला फॉल्स
(D) दूधसागर फॉल्स
उत्तर: (A) जोग फॉल्स
प्रश्न 55: कौन सी नदी “दक्षिण गंगा” के नाम से जानी जाती है?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) महानदी
उत्तर: (A) गोदावरी
प्रश्न 56: भारत के संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित हैं?
(A) अनुच्छेद 14-18
(B) अनुच्छेद 19-22
(C) अनुच्छेद 12-35
(D) अनुच्छेद 36-51
उत्तर: (C) अनुच्छेद 12-35
प्रश्न 57: राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) सुप्रीम कोर्ट
उत्तर: (B) राष्ट्रपति
प्रश्न 58: भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) राज्यसभा अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर: (B) लोकसभा अध्यक्ष
प्रश्न 59: भारत में सेवा कर की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1995
उत्तर: (C) 1994
प्रश्न 60: “रुपया” शब्द का पहली बार उपयोग किसने किया था?
(A) शेर शाह सूरी
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) हुमायूं
उत्तर: (A) शेर शाह सूरी
GK GS MCQ in Hindi With nswers
प्रश्न 61: “मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP)” किसके लिए होता है?
(A) फसलों
(B) खाद
(C) मशीनीकरण
(D) जल संसाधन
उत्तर: (A) फसलों
प्रश्न 62: डेंगू बुखार किस मच्छर से फैलता है?
(A) एडीज
(B) एनोफिलीस
(C) क्यूलेक्स
(D) टाइगर मच्छर
उत्तर: (A) एडीज
प्रश्न 63: पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) लुई पाश्चर
(C) रॉबर्ट कोच
(D) जे. जे. थॉमसन
उत्तर: (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
प्रश्न 64: हवा में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी गैस होती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
उत्तर: (C) नाइट्रोजन
प्रश्न 65: हृदय का आकार किससे मिलता-जुलता होता है?
(A) मुट्ठी
(B) गेंद
(C) नाशपाती
(D) बेलन
उत्तर: (A) मुट्ठी
प्रश्न 66: डाइऑक्साइड गैस का उपयोग मुख्य रूप से किसमें होता है?
(A) शीतल पेय
(B) वायुमंडल का संतुलन
(C) उर्वरक उत्पादन
(D) ईंधन में
उत्तर: (A) शीतल पेय
प्रश्न 67: ऊर्जा का मात्रक क्या है?
(A) वोल्ट
(B) जूल
(C) वाट
(D) अम्पीयर
उत्तर: (B) जूल
प्रश्न 68: 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D) लॉर्ड रिपन
उत्तर: (B) लॉर्ड केनिंग
प्रश्न 69: किसे भारतीय संविधान का जनक (Father of the Indian Constitution) कहा जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(D) सरदार पटेल
उत्तर: (C) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
प्रश्न 70: कौन सा आंदोलन ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ (Quit India Movement) के नाम से जाना जाता है?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन
उत्तर: (C) भारत छोड़ो आंदोलन
Best 20+SSC RRB AND UPSC MTS Quiz
प्रश्न 71: ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) रेखा किस अक्षांश पर स्थित है?
(A) 0° देशांतर
(B) 180° देशांतर
(C) 23.5° उत्तर अक्षांश
(D) 66.5° दक्षिण अक्षांश
उत्तर: (A) 0° देशांतर
प्रश्न 72: ‘दूसरी सहारा मरुस्थल’ के रूप में कौन सा मरुस्थल जाना जाता है?
(A) गॉबी मरुस्थल
(B) थार मरुस्थल
(C) कालाहारी मरुस्थल
(D) अंटार्कटिका
उत्तर: (B) थार मरुस्थल
प्रश्न 73: ‘ज्वार और भाटा’ का मुख्य कारण क्या है?
(A) सूर्य का आकर्षण
(B) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण
(C) पृथ्वी का घूर्णन
(D) महासागरों की गहराई
उत्तर: (B) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण
प्रश्न 74: भारत में राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर: (B) 5 वर्ष
प्रश्न 75: राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) स्थायी सदन
उत्तर: (C) 6 वर्ष
प्रश्न 76: संविधान के किस अनुच्छेद में ‘अल्पसंख्यकों के अधिकार’ का वर्णन है?
(A) अनुच्छेद 29 और 30
(B) अनुच्छेद 14 और 15
(C) अनुच्छेद 19 और 20
(D) अनुच्छेद 25 और 26
उत्तर: (A) अनुच्छेद 29 और 30
प्रश्न 77: “भारत का रिजर्व बैंक” (RBI) कब स्थापित किया गया था?
(A) 1935
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1955
उत्तर: (A) 1935
प्रश्न 78: GDP का पूरा रूप क्या है?
(A) Gross Domestic Product
(B) Gross Demand Product
(C) Great Domestic Product
(D) Global Domestic Product
उत्तर: (A) Gross Domestic Product
प्रश्न 79: ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया?
(A) महात्मा गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. मनमोहन सिंह
उत्तर: (B) इंदिरा गांधी
प्रश्न 80: विद्युत प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?
(A) एम्पियर
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) वाट
उत्तर: (B) ओम
ये भी पढ़े = GK GS MCQ in Hindi 2025
प्रश्न 81: प्रकाश का अपवर्तन किस कारण होता है?
(A) माध्यम की मोटाई
(B) विभिन्न माध्यमों की पारदर्शिता
(C) प्रकाश की चाल में परिवर्तन
(D) प्रकाश के परावर्तन के कारण
उत्तर: (C) प्रकाश की चाल में परिवर्तन
प्रश्न 82: हमारे शरीर में कौन सा अंग “रक्तचाप” को नियंत्रित करता है?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) फेफड़े
उत्तर: (C) वृक्क
भौतिक विज्ञान (Physics)
प्रश्न 83: न्यूटन के गति के पहले नियम को क्या कहा जाता है?
(A) जड़त्व का नियम
(B) बल का नियम
(C) प्रतिक्रिया का नियम
(D) गुरुत्वाकर्षण का नियम
उत्तर: (A) जड़त्व का नियम
प्रश्न 84: ध्वनि तरंग किस प्रकार की होती है?
(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) स्थायी
(D) विस्थापन
उत्तर: (A) अनुदैर्ध्य
प्रश्न 85: “दाब का SI मात्रक” क्या है?
(A) पास्कल
(B) न्यूटन
(C) जूल
(D) वाट
उत्तर: (A) पास्कल
प्रश्न 86: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अध्यक्ष कौन था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोहनदास गांधी
(C) ए.O. ह्यूम
(D) डॉ. राश बिहारी बोस
उत्तर: (C) ए.O. ह्यूम
प्रश्न 87: 1857 के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?
(A) ब्रिटिश शासन की तानाशाही
(B) भारतीय संस्कृति का अपमान
(C) ब्रिटिश शासन द्वारा आर्थिक शोषण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 88: ‘दीन दयाल उपाध्याय’ को किस विचारधारा से जोड़ा जाता है?
(A) कांग्रेस विचारधारा
(B) समाजवादी विचारधारा
(C) भारतीय जनसंघ विचारधारा
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विचारधारा
उत्तर: (C) भारतीय जनसंघ विचारधारा
प्रश्न 89: भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर: (C) राजस्थान
प्रश्न 90: ‘ऑस्ट्रेलिया’ को कौन सा नाम भी कहा जाता है?
(A) ‘ब्लैक कंटिनेंट’
(B) ‘दुनिया का छत’
(C) ‘लैंड डाउन अंडर’
(D) ‘भारत की धरती’
उत्तर: (C) ‘लैंड डाउन अंडर’
प्रश्न 91: ‘विंटर’ की अवधारणा का प्रमुख कारण क्या है?
(A) पृथ्वी की धुरी का झुकाव
(B) सूर्य की ऊर्जा का प्रभाव
(C) पृथ्वी के विभिन्न हिस्सों का तापमान
(D) उच्च वायुमंडलीय दबाव
उत्तर: (A) पृथ्वी की धुरी का झुकाव
प्रश्न 92: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 का संबंध किस राज्य से है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
उत्तर: (A) जम्मू और कश्मीर
प्रश्न 93: भारत में ‘धारा 356’ किससे संबंधित है?
(A) आंतरिक आपातकाल
(B) राष्ट्रपति शासन
(C) राज्यसभा चुनाव
(D) समान नागरिक संहिता
उत्तर: (B) राष्ट्रपति शासन
प्रश्न 94: भारतीय लोकसभा के कितने सदस्य होते हैं?
(A) 525
(B) 545
(C) 550
(D) 560
उत्तर: (B) 545
प्रश्न 95: भारत में “मुद्रास्फीति” (Inflation) के कारण मुख्य रूप से कौन सा है?
(A) मांग का अधिक होना
(B) उत्पादन में कमी
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) उपरोक्त दोनों
प्रश्न 96: “मूल्य वृद्धि” को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या उपाय अपनाता है?
(A) ब्याज दरों में कमी
(B) मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाना
(C) ब्याज दरों में वृद्धि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (C) ब्याज दरों में वृद्धि
प्रश्न 97: भारतीय रिवर्स बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) अरविंद सुब्रह्मण्यम
उत्तर: (C) शक्तिकांत दास
प्रश्न 98: जीवित कोशिका में कौन सी संरचना ‘ऊर्जा का निर्माण’ करती है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) नाभिक
(C) कोशिका दीवार
(D) राइबोसोम
उत्तर: (A) माइटोकॉन्ड्रिया
प्रश्न 99: जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण क्या है?
(A) अधिक जलवायु तापमान
(B) अधिक ऊर्जा उपभोग
(C) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
(D) सूर्य की अधिकतम ऊर्जा
उत्तर: (C) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
प्रश्न 100: एसी और डीसी विद्युत में क्या अंतर है?
(A) एसी विद्युत का प्रवाह एक दिशा में होता है, डीसी दो दिशा में।
(B) एसी का प्रवाह दो दिशा में होता है, डीसी एक दिशा में।
(C) दोनों का प्रवाह एक दिशा में होता है।
(D) दोनों का प्रवाह कोई दिशा में नहीं होता।
उत्तर: (B) एसी का प्रवाह दो दिशा में होता है, डीसी एक दिशा में।
प्रश्न 101: परमाणु का कौन सा हिस्सा सभी रासायनिक गुणों के लिए जिम्मेदार है?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूक्लियस
उत्तर: (C) इलेक्ट्रॉन
प्रश्न 102: विद्युत शक्ति का SI मात्रक क्या है?
(A) जूल
(B) वाट
(C) किलोवाट
(D) ओम
उत्तर: (B) वाट
प्रश्न 103: पृथ्वी का सबसे बाहरी हिस्सा क्या कहलाता है?
(A) मेंटल
(B) क्रस्ट
(C) कोर
(D) लिथोस्फीयर
उत्तर: (B) क्रस्ट
जीके को आसानी से याद करें इस GK Quiz in Hindi के द्वारा