दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 30 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 30 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के किस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—अंबाती रायुडु
IPL के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी शुबमन गिल बने हैं
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल बने हैं
IPL इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली बने हैं
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी कप्तान डेविड वार्नर बने
प्रश्न 2.हाल ही में 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला है ?
उत्तर—दामोदर मौजो
प्रश्न 3.हाल ही में NASA को किस ग्रह पर बड़ी नदी होने के संकेत मिले हैं ?
उत्तर—मंगल
प्रश्न 4.हाल ही में शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दूसरा देश कौनसा बना है ?
उत्तर—आइसलैंड
प्रश्न 5.हाल ही में किसने 2023 मोनाको ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?
उत्तर—मैक्स वटप्पन
मैक्स स्टंप्पन ने मियामी F-I ग्रैंड प्रिक्स जीता है
सर्जियो पेरेज ने ‘अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2023’ जीती है
सर्जियो पेरेज ने ‘सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है
2023 बहरीन अँड प्रिक्स मैक्स स्टंप्पन ने जीता है
मैक्स वस्टंप्पन ने ‘अबू धाबी अँड प्रिक्स’ जीता है
प्रश्न 6.हाल ही में G-20 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक कहाँ संपन्न हुयी है ?
उत्तर—टिहरी
प्रश्न 7.हाल ही में किसने ‘बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—रमेश डी धानुका
अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना का नया MGS नियुक्त किया गया है
IDBI बैंक बोर्ड ने जयकुमार S पिल्लई को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
टाटा कैमिकल्स ने आर मुकुंदन को अपने MD&CEO के रूप में नियुक्त किया
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में डॉ के
प्रश्न 8.हाल ही में बांद्रा वर्सोवा समुद्री पुल का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?
उत्तर—वी डी सावरकर
प्रश्न 9.हाल ही में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच चलाई गयी है ?
उत्तर—गुवाहाटी जलपाईगुडी
प्रश्न 10.हाल ही में किसने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—प्रवीण K श्रीवास्तव
आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने हैं
S वैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में डॉ के गोविंदराज को चुना गया
प्रश्न 11.हाल ही में GH नायक का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—लेखक
ये भी पढ़े 17 May Current Affairs 2023
प्रश्न 12.हाल ही में किस भारतीय शटलर ने मलेशिया मास्टर्स 2023 का खिताब जीता है ?
उत्तर—HS प्रणय
प्रश्न 13.हाल ही में ‘इंटरनेशनल डे ऑफ़ यूएन पीसकीपर्स 2023 कब मनाया गया है ?
उत्तर—29 मई
प्रश्न 14.हाल ही में तैयब इरदुगान किस देश के फिर से राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
उत्तर—तुर्की
इयोनिस सरमास को ग्रीस का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया
लुडोविट ओडोर ने स्लोवाकिया के केयरटेकर प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है
संतियागो पेना’ ने पराग्वे के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है
मिगेल डियास काल को दूसरे कार्यकाल के लिए क्यूबा के राष्ट्रपति के रूम में चुना गया
प्रश्न 15.हाल ही में IIFA अवार्डस 2023 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसने जीता है ?
उत्तर—ऋतिक रोशन
जॉर्जी गोस्पोडिनोव ने ‘टाइम शेल्टर’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है
अंजुम मौदगिल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया
लियोनल मेसी ने लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2023 अवार्ड जीता
लंदन में मीरा स्याल को BAFTA फैलोशिप मिलने जा रहा है
मारिया स्टेपानोवा ने लीपजिग बुक पुरस्कार 2023 जीता है