Current Affairs 2023 In Hindi 2 June करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 2 June करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 2 June करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व वाले समुद्री गठबंधन से कौनसा देश हटा है ?

उत्तर—UAE

शारजाह पुलिस ने स्टे इन योर लेन’ अभियान शुरू किया

UAE की सरकार ने मशीन कैन सी 2023′ शिखर सम्मेलन शुरू किया है

शारजाह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया

UAE ने ‘1 Billion Meals Endowment’ अभियान लांच किया

प्रश्न 2.हाल ही में किस देश की कंपनी एल्स्टॉम 100 वंदे भारत ट्रेन बनाएगी ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 3.हाल ही में किस रेलवे जॉन ने शहीदों के नाम पर ट्रेन के इंजनों का नामकरण किया ?

उत्तर रेलवे

प्रश्न 4.हाल ही में किसने ड्रोन के माध्यम से दवा वितरण का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर—दुबई

प्रश्न 5.हाल ही में दबई में FDI के शीर्ष स्रोत देश के रूप में कौनसा देश उभरा है ?

उत्तर—भारत

CAVA महिला चैलेंज कप 2023 का खिताब भारत ने जीता है

60% वैश्विक मातृ मृत्यु वाले 10 देशों की सूची में भारत शीर्ष पर रहा

श्री लंका पर्यटन क्षेत्र में भारत ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है

भारत ने म्यांमार में ‘सितवे बंदरगाह का संचालन शुरू किया है

ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर टेस्ट टीम भारत की टीम बनीं

यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भारत बना है

प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने OPS क्लीन अभियान शुरू किया है ?

उत्तर—पंजाब

चलने के अधिकार’ को लागू करने वाला पहला राज्य पंजाब बना है

पहला राज्य स्तरीय ‘झींगा मेला’ पंजाब में शुरू हुआ है

उत्तर भारत की सबसे बड़ी तैरती हुयी सौर परियोजना का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया

राखी गुप्ता भंडारी ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है

पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया

प्रश्न 7.हाल ही में किसने नौसेना आयुध के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?

उत्तर—श्री पी उपाध्याय

इंटरनेट-एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने हैं

S वैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में डॉ के गोविंदराज को चुना गया

अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना का नया MGS नियुक्त किया

प्रश्न 8.हाल ही में किसने SECI के MD के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर—अजय यादव

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में अंगशुमाली रस्तोगी को भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया

आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने हैं

प्रश्न 9.हाल ही में फ़ोर्ब्स के अनुसार सबसे मूल्यवान फूटबाल क्लब कौनसा बना है ?

उत्तर—रियल मैड्रिड

प्रश्न 10.हाल ही में पर्वतारोहण का कोर्स पूरा करने वाली पहली महिला NCC कैडेट कौन बनीं हैं ?

उत्तर—शालिनी सिंह

प्रवीण K श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली

बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर चमन लाल चुने गये हैं

कर्नाटक बैंक ने MD&CEO के रूप में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को नियुक्त किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है

प्रश्न 11.हाल ही में महाराष्ट्र में मौखिक स्वच्छता अभियान के लिए किसे स्माइल एंबेसडर नामित किया गया है ?

उत्तर—सचिन तेंदुलकर

इसे भी पढ़ें Current Affairs 2023

प्रश्न 12.हाल ही में व्यक्तिगत सिगरेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखने वाला पहला देश कौनसा बना है ?

उत्तर—कनाडा

कनाडा के कॉफ़ी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड ‘टिम हॉर्टन्स’ ने भारत में आउटलेट खोले हैं

कनाडा में हैंडगन के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश किया गया है

कनाडा की लेखक रूथ ओजेकी ने 2022 का विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ जीता है

प्रश्न 13.हाल ही में ‘विश्व दुग्ध दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—01 जून

प्रश्न 14.हाल ही में अश्वनी कुमार को किस बैंक के MD के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—यूको बैंक

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने नमो शेतकारी महासंमन योजना शुरू की है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में रमेश डी धानुका ने शपथ ली है

बांद्रा बसवा समुद्री पुल का नाम वी डी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र के सरकारी स्कूल के छात्रों के पास माकीकृत यूनीफॉर्म होगी

ये भी पढ़े Current Affairs 2022


Leave a Comment