दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 01 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.TATA पावर के नये CEO & MD कौन बनाये गये ?
उत्तर—प्रवीर सिन्हा
प्रश्न 2.राजस्थान स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर—३० मार्च
प्रश्न 3.फिनलैंड NATO का सदस्य बनने वाला कौन सा वां देश बना ?
उत्तर—31वां
- फिनलैंड NATO का 31वां सदस्य देश बनेगा
- NATO के नियम के अनुसार किसी भी नये देश को संगठन में शामिल होने के लिये सभी सदस्यों की सहमति जरुरी है
- फिनलैंड लम्बे समय से NATO में शामिल होना चाहता था लेकिन अभी तक तुर्कीये इसके खिलाफ वोट कर दिया करता था
- हाल ही में तुर्की ने फिनलैंड को NATO के सदस्य बनने के लिये सहमति में वोट किया
- NATO :- North Atlantic Treaty Organization. स्थापना 1949, मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम, अध्यक्ष जेन्स स्टोलेनबर्ग
प्रश्न 4.NPCI द्वारा विक्रेताओं पर UPI पेमेंट पर कितने प्रतिशत का चार्ज लगाया गया ?
उत्तर—1.1%
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में Space System Design Lab का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—गुजरात
प्रश्न 6.Star Sports ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया ?
उत्तर—रणवीर सिंह
प्रश्न 7.हाल ही में UAE के राष्ट्रपति ने किसे अपना उपराष्ट्रपति नियुक्त किया?
उत्तर—शेख मंसूर बिन जायद अल नहयान
प्रश्न 8.भारत की पहली क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक को कहां संचालित किया गया है ?
उत्तर—दिल्ली
- दिल्ली में संचार भवन और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र कार्यालय के बीच भारत के पहले कांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक को संचालित किया गया है
- दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रणाली के एन्क्रिप्शन को तोड़ने वाले ईमानदार हैकरों के लिए 10 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया
- क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क जो जानकारी भेजने के लिए कांटम भौतिकी के सिद्धांतों का उपयोग करता है
- कांटम संचार, क्वांटम मैकेनिक्स गुणों पर निर्भर करता है जिससे संचार को हैक करना मुश्किल होता है
प्रश्न 9.शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का संवाद साझेदार देश कौन बना है ?
उत्तर—सऊदी अरब
प्रश्न 10.बिहार खादी हस्तशिल्प और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?
उत्तर—मैथिली ठाकुर
- मैथिली ठाकुर लोक गायिका एवं उभरती हुई युवा कलाकार हैं
- बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मार्च 2023 में उन्हें बिहार खादी के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है
- चुनाव आयोग द्वारा मैथिली ठाकुर को बिहार राज्य का स्टेट आइकॉन भी बनाया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?
उत्तर—हरियाणा
- भारतीय रेलवे ने मार्च 2023 में हरियाणा में रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा किया है
- हरियाणा का मौजूदा ब्रॉड गेज नेटवर्क 1,701 रूट किलोमीटर है जो अब 100% विद्युतीकृत है
प्रश्न 12.हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ सेरीकल्चर मेले का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—गोरखपुर
- उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क माफ़ करने की घोषणा की
- उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फैमिली आईडी पोर्टल’ लांच किया है
- 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया है
- उत्तर प्रदेश सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिक्षा और रोजगार में 10% EWS कोटा अधिसूचित किया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में ‘शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है
- कर्नाटक सरकार ने ‘अमृत नगरोत्थान’ योजना की घोषणा की
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 108 नम्मा क्लीनिक लांच किये हैं
- कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया
प्रश्न 14.इंटरनेशनल ड्रग चेकिंग डे कब मनाया जाता है?
उत्तर—३१ मार्च
- नशीली दवाओं के उपयोग से जुड़े जोखिमों को कम करने और लोगों को दवाओं और उनके प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए दिवस मनाया जाता है
- पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया था
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2017 में लगभग 11.8 मिलियन लोगों की मृत्यु नशीली दवाओं के दुरुपयोग से हुई थी
प्रश्न 15.आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छोत्सव 2023 में भारत के कितने शहरों को अक्टूबर 2024 तक 3 स्टार कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया?
उत्तर—1000