Current Affairs 2023 In Hindi 19 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 19 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 19 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किसे पेट्रोल और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—एके जैन

CBI का नया निदेशक प्रवीण सूद को नियुक्त किया गया है

राजीव धर को राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NHIF) का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया

कोलकाता के एसएमपी बंदरगाह के नए चेयरमैन रवेंद्र रमन बने हैं

बेडमिन्टन एशिया ने उमर रशीद को तकनीकी अधिकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

मैरिको ने सौगत गुप्ता को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है

MCC का अगला अध्यक्ष मार्क निकोलस को चुना गया है

एक्सेंचर इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर अजय विज बने हैं

प्रश्न 2.हाल ही में कहाँ नया फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टिट्यूट स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर—लखनऊ

प्रश्न 3.हाल ही में Zomato ने किस बैंक के साथ मिलकर Zomato UPI लांच किया है ?

उत्तर—ICICI बैंक

प्रश्न 4.हाल ही में किसने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है ?

उत्तर—किरेन रिजिजू

प्रश्न 5.हाल ही में किसे अखिल भारतीय नाट्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया है ?

उत्तर—प्रशांत दामले

बैंक ऑफ़ बड़ौदा’ का प्रबंध निदेशक देवदत्त चन्द्र को नियुक्त किया गया है

17वें ‘कमांडर इन चीफ’ के रूप में साजू बालकृष्णन ने पदभार संभाला है

कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में टी एस शिवगनानम नियुक्त हुए हैं

परमाणु ऊर्जा आयोग’ के नए अध्यक्ष ए के मोहंती बने हैं

साइकिलिंग महासंघ के नए अध्यक्ष पंकज सिंह चुने गये हैं

प्रश्न 6.हाल ही में साउथ एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 कहाँ संपन्न हयी है ?

उत्तर—इटानगर

प्रश्न 7.हाल ही में कहाँ सात धार्मिक स्थल जलमार्ग से जुड़ेंगे ?

उत्तर—गुवाहाटी

प्रश्न 8.हाल ही में न्यूयॉर्क पलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनीं हैं ?

उत्तर—प्रतिमा भुल्लर

प्रश्न 9.हाल ही में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजी ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 10.हाल ही में भारतीय सेना की गजराज कोर ने कहाँ ‘जल राहत अभ्यास’ आयोजित किया है ?

उत्तर—असम

असम सरकार ने ‘कामख्या कॉरिडोर बनाने की घोषणा की

गुवाहाटी में बिहू के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव असम में हुआ है

गुलाब चंद कटारिया ने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है

असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है

असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है

प्रश्न 11.हाल ही में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—फ्रांस

ये भी पढ़े may Current Affairs

प्रश्न 12.हाल ही में जल जीवन मिशन ने कितने करोड़ नल जल कनेक्शन की उपलब्धि हासिल की है ?

उत्तर—12

प्रश्न 13.हाल ही में कहाँ इंटरनेशनल अरोमा पार्क का फेज-1 पूरा हुआ है ?

उत्तर—कन्नौज

प्रश्न 14.हाल ही में तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित की जायेगी ?

उत्तर—श्री नगर

प्रश्न 15.हाल ही में ‘इंटरनेशनल म्यूजियम डे’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—18 मई

ये भी पढ़े Current Affairs 2022


Leave a Comment