दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 1 June करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 1 June करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय पॉसन सप्ताह शुरू हो रहा है ?
उत्तर—श्रीलंका
भारत ने श्री लंका को 01 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन प्रदान की
श्री लंका के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
श्रीलंका के बैंक ने एक भारतीय रूपया नामित नोस्ट्रो खाता खोला है
दिवंगत CDS बिपिन रावत के सम्मान में श्री लंका के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है
प्रश्न 2.हाल ही में किस देश का सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण विफल रहा है ?
उत्तर—उत्तर कोरिया
प्रश्न 3.हाल ही में किस एयरवेज को 2023 की पर्यावरणीय एयरलाइन का नाम दिया गया है ?
उत्तर—एतिहाद एयरवेज
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य में देवी लोक महोत्सव की शुरुआत हुयी है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश बना है
मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल ने ‘CM सीखो और कमाओ’ योजना को मंजूरी दी है
मध्य प्रदेश में 2000 साल पुराने जल निकायों का पता चला है
मध्य प्रदेश के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया
प्रश्न 5.हाल ही में किस देश ने 2030 तक चाँद पर इंसान को भेजने की घोषणा की है ?
उत्तर—चीन
दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्यातक चीन बना है
चीन ने रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप खिताब अपने नाम किया है
डूबे हुए चीनी जहाज को बचाने के लिए भारत की नौसेना ने p81 विमान तैनात किया
चीन का अंतरिक्ष यान 276 दिनों बाद पृथ्वी पर लौटा है
डिंग लिरेन चीन के पहले विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं
प्रश्न 6.हाल ही में किस देश में पहला IIT खुलेगा ?
उत्तर—तंजानिया
इजराइल और भारत ने IIT मद्रास में जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए भागीदारी की
Google ने IIT मद्रास AI अनुसंधान केंद्र में 01 मिलियन डॉलर का निवेश किया है
IIT मद्रास ने पानी के नीचे संचार के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी की
IIT कानपुर ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रश्न 7.हाल ही में बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर कौन चुने गये हैं ?
उत्तर—चमन लाल
अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना का नया MGS नियुक्त किया गया है
IDBI बैंक बोर्ड ने जयकुमार पिल्लई को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
टाटा कैमिकल्स ने आर मुकुंदन को अपने MD&CEO के रूप में नियुक्त किया
प्रश्न 8.हाल ही में CAVA महिला चैलेंज कप 2023 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर—भारत
60% वैश्विक मातृ मृत्यु वाले 10 देशों की सूची में भारत शीर्ष पर रहा
श्री लंका के पर्यटन क्षेत्र में भारत ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है
भारत ने म्यांमार में सितवे बंदरगाह का संचालन शुरू किया है
ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर टेस्ट टीम भारत की टीम बनीं
यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भारत बना है
भारत वित्तीय ढाँचे में सुधार पर राष्ट्रमंडल समूह की अध्यक्षता करेगा
प्रश्न 9.हाल ही में वेद कुमारी घई का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—संस्कृत विद्वान
प्रश्न 10.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में किसे भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—अंगशुमाली रस्तोगी
आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन जन बने हैं
S बैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में डॉ के गोविंदराज को चुना गया
प्रश्न 11.हाल ही में किस बैंक ने अपने नए लोगो की घोषणा की है ?
उत्तर—यस बैंक
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है ?
उत्तर—तेलंगाना
तेलंगाना ने PMJDY का 100% कवरेज हांसिल किया है
तेलंगाना सरकार ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए ‘साहस’ पहल शुरू की
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गीता कर्मिकुला बीमा योजना शुरू की
दुनिया का सबसे समय का पाबंद एअरपोर्ट GMR हैदराबाद बन गया
तेलंगाना ने राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क’ लांच किया है
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजरी दी है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के सरकारी स्कूल के छात्रों के पास माकीकृत यूनीफॉर्म होगी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शासन लागू दारी’ पहल शुरू की है
महाराष्ट्र के तुलजाभवानी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हुआ है
महाराष्ट्र ने समर्पित बुनियादी ढांचा विकास निगम की स्थापना की
महाराष्ट्र में सलोखा योजना लागू की गयी है
प्रश्न 14.हाल ही में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—31 मई
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रापआउट्स को वापस स्कूल में लाने के लिए NIOS के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर—मेघालय
09 साल के प्रतिबंध के बाद मेघालय में कोयला खनन कानूनी रूप से फिर से शुरू हुआ
पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम शिलांग में बनाया जा रहा है
प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में मेघालय शीर्ष पर रहा है