1.हाल ही में DRDO ने पिनाका एक्सटेंडेड रेंज राकेट का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
उत्तर- पोखरण
2.हाल ही में किस कंपनी ने 2046 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के लिए 02 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है ?
उत्तर- LOCL
3.हाल ही में देश के लिए 100 मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं ?
उत्तर- विराट कोहली
4.हाल ही में CAE की कृत्रिम बुद्धि संचालित प्रशिक्षण प्रणाली का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन कौनसी बनीं है ?
उत्तर- एयरएशिया इंडिया एयरलाइन
5.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ खादी उत्सव को संबोधित किया है ?
उत्तर- अहमदाबाद
6.हाल ही में भारत की ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा के लिए किसने UNESCO के साथ साझेदारी की है ?
उत्तर- रॉयल एनफील्ड
7.हाल ही में शोधकर्ताओं की एक टीम ने भारत और किस देश में लंबी उँगलियों वाले चमगादड़ों की एक नई प्रजाति खोजी है ?
उत्तर श्री लंका
8.हाल ही में भारत में निर्मित सबसे बड़े तरल हाइड्रोजन टैंक को किस देश में भेजा गया है ?
उत्तर- दक्षिण कोरिया
9.हाल ही में ‘मारबत उत्सव’ कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर- नागपुर
10.हाल ही में किस राज्य ने आउटलुक ट्रेवलर अवार्डस 2022 का रजत पुरस्कार जीता है ?
उत्तर- तमिलनाडु