हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 27 April
1. हाल ही में कौन दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
उत्तर- इमैनुएल मैक्रॉन
2. हाल ही में कहाँ पर एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला ‘AAHAR’ 2022 आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- नई दिल्ली
3. हाल ही में एलोन मस्क ने कितने बिलियन में सोशल मिडिया कंपनी Twitter का अधिग्रहण किया है ?
उत्तर- USD 44 बिलियन
4. हाल ही में किसने इटली में एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स 2022 जीता है ?
उत्तर- मैक्स वेरस्टैपेन (रेड बुल, नीदरलैंड)
5. हाल ही में किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने मिनोर्का ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 जीता है ?
उत्तर- डी. गुकेश
6. किस राज्य ने ‘टैप-इन टैप – आउट’ शहर की पहली डिजिटल ब का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- महाराष्ट्
7. हाल ही में पेरिस बुक फेस्टिवल 2022 में किस देश को को गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री नामित किया गया है ?
उत्तर- भारत
8. हाल ही में किसे लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है ?
उत्तर- मैक्स वेरस्टैपेन
9. हाल ही में 40 वर्ष से कम के WEF 2022 युवा वैश्विक नेताओं की सूची में किस भारतीय को नामित किया गया है ?
उत्तर- राघव चड्ढा (आप नेता)
10. पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र पर अनुसंधान हेतु किस IIT से समझौता किया है ?
उत्तर- आईआईटी दिल्ली