Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 20 April

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2022 In Hindi

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 20 April

1. हाल ही में विश्व लीवर दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 19 अप्रैल

2. हाल ही में भारत और किस देश ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने का निर्णय की घोषणा की है ?

उत्तर- फिनलैंड ने

3. हाल ही में नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप किसने जीती है ?

उत्तर- मनदीप सिंह

4. हाल ही में प्रफुल्ल कर का निधन हुआ है वें कौन थे ?

उत्तर- गायक (उड़िया भाषा)

5. हाल ही में इथोश डिजिटल ने कहाँ अपना पहला आईटी प्रशिक्षण और सेवा केंद्र स्थापित किया है ?

उत्तर- लेह

6. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह जल सम्मेलन 2022 की मेजबानी किसने की है ?

उत्तर- सिंगापुर

7. हाल ही में किस आईटी कंपनी में सत्य ईसईश्वरन को भारत का नया कंट्री हेड नियुक्त किया है ?

उत्तर-Wipro 

8. हाल ही में कर्नाटक ब्रेन हेल्थ इनीशिएटिव का ब्रांड अम्बेसडर  किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- रॉबिन उथप्पा 

9. हाल ही में उष्णकटिबंधीय तूफान मेगी ने किस देश में बड़े पैमाने पर विनाश किया है ?

उत्तर- फिलीपींस

10. हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने कृपाण शक्ति अभ्यास का योजना कहां किया है ?

उत्तर- पश्चिम बंगाल


Leave a Comment