Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 07 December 2022 )
Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 07 December 2022
प्रश्न 1.हाल ही में NDDB & Amul किस देश को दूध उत्पादन बढ़ाने हेतु तकनीक सहायता प्रदान करेंगे ?
उत्तर—श्री लंका
2024 में अंडर 19 वर्ल्डकप की मेजबानी श्री लंका करेगा
श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा बीजा जारी करने का फैसला किया है
अर्जुन रणतुंगा को श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है
प्रश्न 2.हाल ही में किस संगठन ने वैश्विक जल संसाधन रिपोर्ट 2021 जारी की है ?
उत्तर—विश्व मौसम विज्ञान संगठन
प्रश्न 3.हाल ही में अडानी ग्रीन ने कहाँ तीसरा हाइब्रिड पॉवर प्लांट शुरू किया है ?
उत्तर—जैसलमेर
प्रश्न 4.हाल ही में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि कब मनाय गयी है ?
उत्तर—06 दिसंबर
प्रश्न 5.हाल ही में भारत और किस देश ने प्रवासन और गतिशीलता सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर—जर्मनी
13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता जर्मनी में हुयी है
जर्मनी मनोरंजन प्रयोजनों के लिए भांग के उपयोग को वैध करेगा
पिछले तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले ‘G7 नेता’ ओलाफ शोल्ज बने हैं
प्रश्न 6.हाल ही में किस मेट्रो ने सफलतापूर्वक गनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर—नागपुर मेट्रो
प्रश्न 7.हाल ही में कौन फोर्ब्स एशिया हीरोज ऑफ़ फिलेंट्रॉफी सूची में शामिल हुए हैं ?
उत्तर—गौतम अडानी
प्रश्न 8.हाल ही में 100 अरब डॉलर की प्रेषण प्राप्त करने वाला पहला देश कौन बना है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 9.हाल ही में भारत का पहला गोल्ड ATM कहाँ खोला गया है ?
उत्तर—हैदराबाद
प्रश्न 10.हाल ही में किस IIT ने समुद्र की लहरों से बिजली बनाने के लिए ‘ओसियन वेब एनर्जी कन्वर्टर विकसित किया है ?
उत्तर—IIT मद्रास
IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने’ नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है
प्रश्न 11.हाल ही में ‘जे सी बोस: एक सत्याग्रही वैज्ञानिक’ पर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में डॉमिनिक लैपिएर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—लेखक
प्रश्न 13.हाल ही में विश्व बैंक ने 2022-23 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
उत्तर—6.9%
प्रश्न 14.हाल ही में मृदा स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर—नरेंद्र सिंह तोमर
प्रश्न 15.हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच ‘संगम अभ्यास’का 7वां संस्करण गोवा में संपन्न हुआ है ?
उत्तर—अमेरिका
अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है