Site icon Study Doz | Study In Hindi

Gk Today Current Affairs : 06 December 2022

04 October 2024 Best Daily Current Affairs

Current Affairs 2024 In Hindi करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 06 December 2022 )

Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 06 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का परस्कार किसने जीता है ?

उत्तर—एस एस राजामौली

अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है

‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है

अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है

फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया है

प्रश्न 2.हाल ही में विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—05 दिसंबर

प्रश्न 3.हाल ही में भारत की अध्यक्षता में पहली G-20 शेरपा बैठक किस शहर मेंआयोजित की जा रही है ?

उत्तर—उदयपुर

प्रश्न 4.हाल ही में कौनसा देश मॉरैलिटी पुलिस को भंग करेगा ?

उत्तर—ईरान

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में 05 दिसंबर को ‘पराक्रम दिवस मनाया गया है ?

उत्तर—राजस्थान

भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है

‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा

राजस्थान सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है

प्रश्न 6.हाल ही में नेत्रहीनों के लिए तीसरे T-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—गुरुग्राम

प्रश्न 7.हाल ही में किस देश में माउंट सेमेरू ज्वालामुखी’ फटा है ?

उत्तर—इंडोनेशिया

प्रश्न 8.हाल ही में ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—सिंगापुर

प्रश्न 9.हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय ने कब अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया है ?

उत्तर—05 दिसंबर

प्रश्न 10.हाल ही में Noise ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

उत्तर—विराट कोहली

‘Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया है

‘नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है

स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है

प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने लियोनल मैसी को ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है

FIFA 2022′ में रणवीर सिंह को भारत का अम्बेसडर बनाया गया है

प्रश्न 11.हाल ही में अनीश थोप्पनी ने बैडमिन्टन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में U-15 वर्ग में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—रजत पदक

प्रश्न 12.हाल ही में भारत का पहला डार्क नाइट स्काई रिजर्व कहाँ बनेगा ?

उत्तर—लद्दाख

लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है

अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है

26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले ‘सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह लद्दाख) में हुआ है

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अलग दिव्यान विभाग स्थापित करन की घोषणा की है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है

कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है

महाराष्ट्र के रंजनगाँव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा

महाराष्ट्र सरकार ‘साइबर इंटेलीजेंस यूनिट’ स्थापित करेगी

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने ‘वंदे मातरम पहल’ शुरू की है

महाराष्ट्र सरकार ‘नीति आयोग’ जैसी एक संस्था की स्थापना करेगी

प्रश्न 14.हाल ही में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज कौन बने हैं ?

उत्तर—रोहित शर्मा

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने आरक्षण पर 2 संशोधन विधेयक पारित किये हैं?

उत्तर—छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है

छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में ‘पंचायत अधिकारों’ के विस्तार को लागू किया है

CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की है

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ शुरू की गयी है

प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा सेल स्थापित करने की घोषणा की है

दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक शुरू हुए

Exit mobile version