Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 03 December 2022 )
Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 03 December 2022
प्रश्न 1.हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—जवाहर रेड्डी
अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है
तीसरा विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ विजयवाड़ा में शुरू हुआ है
भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश में अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का
प्रश्न 2.हाल ही में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—02 दिसंबर
प्रश्न 3.हाल ही में 23वां हॉर्नबिल महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—नागालैंड
‘NeVA’ कार्यक्रम को लागू करने वाला पहला राज्य नागालैंड बना है
केंद्रीय कृषि मंत्री ने नागालैंड में हनी टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया है
नागालैंड के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है
प्रश्न 4.हाल ही में AAAI के नए अध्यक्ष कौन चुने गए हैं ?
उत्तर—प्रशांत कुमार
प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त कया गया है
SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है
अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
iOA की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट् ।योजना शुरू की है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नॉएडा में किया गया है
उत्तर प्रदेश में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है
प्रश्न 6.हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—संजय कुमार
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य ने दिसंबर को अपना 60वां राज्य दिवस मनाया है ?
उत्तर—नागालैंड
प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ पहली बार जनजातीय शीतकालीन महोत्सव आयोजित किया गया है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है
जम्मू कश्मीर में श्री नगर में लगभग तीन दशक के बाद पहला मल्टीप्लेक्स खुला है
प्रश्न 9.हाल ही में दिव्य कला मेला 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 10.हाल ही में रक्षा सचिव ने पहले तटीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर—चेन्नई
प्रश्न 11.हाल ही में अग्नि वारियर अभ्यास का 12वां संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है
कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
महाराष्ट्र के रंजनगाँव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा
महाराष्ट्र सरकार ‘साइवर इंटेलीजेंस यूनिट’ स्थापित करेगी
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने ‘वंदे मातरम पहल’ शुरू की है
महाराष्ट्र सरकार ‘नीति आयोग’ जैसी एक संस्था की स्थापना करेगी
संपत्ति पंजीकरण को डिजिटाइज करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना है
प्रश्न 12.हाल ही में किस देश की नौसेना ने क्रूज मिसाइल के खिलाफ लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर—इजराइल
UAE और इजराइल ने पहले अरब मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
इजराइल ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली C-Dome का सफल परीक्षण किया है
इसाक हर्जोग नए राष्ट्रपति बने हैं
Ofek – 16 नामक स्पाई सैटेलाइट लांच किया है
प्रश्न 13.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Bravehearts of Bharat: Vignettes from Indian History’ का विमोचन हुआ है ?
उत्तर—विक्रम संपत
‘नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है
‘विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है
‘फ्रांसीसी लेखक रेने नाबा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़ एशिया’ का विमोचन किया है
हरदीप सिंह पुरी ने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियस इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी है
‘डॉ बिमल जालान ने ‘फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस’ पुस्तक लिखी है
साहिल सेठ ने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी’ का विमोचन किया है
प्रश्न 14.हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को चिहित करने वाला सिलहट सिलचर महोत्सव कहाँ हुआ है ?
उत्तर—असम
पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
‘ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
‘कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है
गृह मंत्री अमित शाह ने असम में ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है
असम राज्य सरकार ने विद्या रथ स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है
प्रश्न 15.हाल ही में भारत और किस देश ने 1500 करोड़ रुपये के EDCF ऋण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—दक्षिण कोरिया
ओशिनिक्स सिटी’ नामक तैरता हुआ शहर साउथ कोरिया में स्थापित किया जा रहा है
‘यूं सुक येओल’ दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं
SpaceX ने दक्षिण कोरिया के सैन्य उपग्रह ANASIS -2 को सफलतापूर्वक लांच किया है
अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया है