Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 02 December 2022 )
Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 02 December 2022
प्रश्न 1.हाल ही में किस देश के चार सैनिकों ने नंदादेवी पर चढ़ाई की है ?
उत्तर—अमेरिका
अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है
प्रश्न 2.हाल ही में यस बैंक ने जेसी फ्लॉवर ARC में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है ?
उत्तर—9.9%
प्रश्न 3.हाल ही में ‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—01 दिसंबर
ये भी जरूर पढ़े : डेली करंट अफेयर्स Daily Current Affairs ( 10 November 2022 )
प्रश्न 4.हाल ही में परिवहन के किस साधन के लिए डिजी यात्रा सुविधा का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—हवाई यात्रा
प्रश्न 5.हाल ही में चीन के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हुआ है ?
उत्तर—जियांग जेमिन
चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है
विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है
चीन ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू-1’ लांच की है
चीन ने दो नए प्रायोगिक उपग्रह शियान-14 और शियान 15 लांच किये हैं
प्रश्न 6.हाल ही में किसने अधिग्रहण नियमों की समीक्षा के लिए समिति गठित की है ?
उत्तर—SEBI
प्रश्न 7.हाल ही में ‘सुदर्शन प्रहार’ अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर—राजस्थान
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झंझन जिला शीर्ष पर रहा है
‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपर करेगा
प्रश्न 8.हाल ही में किसने ‘हिमालयी याक’ को खाद्य पशु के रूप में मान्यता दी है ?
उत्तर—FSSAI
प्रश्न 9.हाल ही में द एमिसरी ऑफ पीस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—श्री श्री रविशंकर
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सूरज भान को नियुक्त किया गया है
ONGC के अगले प्रमुख के रूप में अरुण कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है
नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में अरविंद विरमानी को नियुक्त किया गया है
प्रश्न 10.हाल ही में किसने नए राजस्व सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—संजय मल्होत्रा
प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है
अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
IOA की एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चना गया है
प्रश्न 11.हाल ही में ICG एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर Mk-III कहाँ कमीशन किया गया है ?
उत्तर—चेन्नई
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने SIPCOT प्रौद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है
तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है
प्रश्न 13.हाल ही में ग्लोबल प्राइम सिटीज इंडेक्स में मुंबई कौनसे स्थान पर रहा है ?
उत्तर—22वें
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रसून जोशी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर—उत्तराखंड
उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
उत्तराखंड ने ’09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने AMLAN एनीमिया मुक्त लाख अभियान शुरू किया है ?
उत्तर—ओडिशा
ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है
ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है