Current Affairs 2023 In Hindi 19 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 19 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 19 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा देश वित्तीय ढाँचे में सुधार पर राष्ट्रमंडल समूह की अध्यक्षता करेगा ?

उत्तर—भारत

  • DGCA की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं
  • एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी एम्बेसडर नियुक्त हुए हैं

प्रश्न 2.हाल ही में कौनसा देश दुनियां का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?

उत्तर—सीरिय

  • सीरिया दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को-स्टेट’ बना
  • ताक स्टेट का मतलब उस देश से है जो अपनी अर्थव्यवस्था चलाने के लिए नशे के निर्यात पर निर्भर है, इसकी अर्थव्यवस्था ही नशे से चलती है
  • सीरिया खासतौर पर एम्फैटिन जैसे टैबलेट का एक्सपोर्ट करता है। इसे ‘कैप्टागन’ या ‘गरीबों का कोक’ भी कहा जाता है।
  • सीरिया: राजधानी दमास्कस, मुद्रा सीरियन पाउंड, राष्ट्रपति बशर अल-असद

प्रश्न 3.हाल ही में ‘ब्राजील पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल’ में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 4.हाल ही में तवांग में नए मठ का उद्घाटन किसने किया है?

उत्तर—पेमा खांडू

प्रश्न 5.हाल ही में किसे ‘यूएस इंडिया टास्क फोर्स’ में नामित किया गया है ?

उत्तर—नीली बेंदापुड़ी

  • तापमान वृद्धि में योगदान के मामले में अमेरिका शीर्ष पर रहा है
  • भारतीय मूल की मनमीत कोलन अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट की सहायक पुलिस प्रमुख बनी हैं

प्रश्न 6.हाल ही में कर्नाटक बैंक ने किसे अंतरिम CEO नियुक्त किया है ?

उत्तर—शेखर राव

प्रश्न 7.हाल ही में एप्पल ने भारत में कहाँ अपना पहला स्टोर लांच किया ?

उत्तर—मुंबई

  • बिहार इलेक्ट्रोनिक नॉलेज नेटवर्क से जुड़ा है
  • बिहार के मिर्ची चावल को GI टैग मिला है
  • बिहार में सबसे कम साक्षरता दर है

प्रश्न 8.हाल ही में किसे मैल्कम अदिसेशिया पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—उत्सा पटनायक

प्रश्न 9.हाल ही में किसने ‘व्हील्स ऑन वेब’ प्लेटफ़ॉर्म लांच किया ?

उत्तर—टोयोटा

प्रश्न 10.हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ पीएम मित्रा पार्क की शुरुआत की जायेगी ?

उत्तर—लखनऊ और हरदोई

  • उत्तर प्रदेश के सुहेलवा अभ्यारण्य बाघों का पहला फोटोग्राफ प्रमाण दर्ज किया गया है
  • उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में विश्व का पहला एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र बना है
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा सेवा चयन आयोग स्थापित करने की घोषणा की है

प्रश्न 11.अप्रैल 2023 में कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा “नाक स्टेट” बना ?

उत्तर—सीरिया

प्रश्न 12.हाल ही में किसे ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—राज सुब्रमन्यम

  • नीलेश सांबरे ने मराठा उद्योगरत्न 2023 पुरस्कार जीता
  • सांख्यिकी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार’ सी आर राव ने जीता
  • फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किरण नादर को सम्मानित किया गया है

प्रश्न 13.हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—ज. तरलोक सिंह चौहान

प्रश्न 14.हाल ही में किस IIT संस्थान में देश की सबसे बड़ी सुविधा ‘DRDO इंडस्ट्री एकेडमिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया गया ?

उत्तर—IIT हैदराबाद

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहली बार जल बजट अपनाया है ?

उत्तर—केरल


Leave a Comment