Current Affairs 2023 In Hindi 18 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 18 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 18 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में DRDO द्वारा अकादमी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—IIT हैदराबाद

टचलेस बायोमेट्रिक सिस्टम विकसित करने के लिए IIT बॉम्बे ने UIDAI के साथ साझेदारी की

IIT मद्रास ने दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए उपकरण विकसित किया

IIT रूडकी के वैज्ञानिकों ने नए जीवाणुरोधी अणु IITR00693 की खोज की है

रिलायंस लाइफ साइंसेज को IIT कानपुर से जीन थेरेपी टेक्नोलॉजी का लाइसेंस मिला है

प्रश्न 2.हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौनसा देश बना है ?

उत्तर—अमेरिका

प्रश्न 3.हाल ही में IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

उत्तर—वेंकटेश अय्यर

प्रश्न 4.भारत ने किस देश में इनिओचोस 23 युद्ध अभ्यास के लिए फाइटर जेट भेजे हैं ?

उत्तर—ग्रीस

प्रश्न 5.हाल ही में थावे उत्सव कहाँ मनाया गया है ?

उत्तर—बिहार

बिहार इलेक्ट्रोनिक नॉलेज नेटवर्क से जुड़ा है

बिहार के मिर्ची चावल को GI टैग मिला है

बिहार में सबसे कम साक्षरता दर है

राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार के DGP के रूप में नियुक्त किया गया

प्रश्न 6.हाल ही में कहां विह के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर—गुवाहाटी

प्रश्न 7.हाल ही में कौन ‘G20 स्पेस इकॉनमी लीडर्स मीट’ की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—मेघालय

प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में मेघालय शीर्ष पर रहा है

मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया है

वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है

मेघालय के मुख्यमंत्री ने नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम शुरू किया है

प्रश्न 8.कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की जी20 बैठक कहां शुरू हुई है ?

उत्तर—वाराणसी

प्रश्न 9.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में बुज़ी ब्रिज का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—मोजांबिक

प्रश्न 10.हाल ही में कौनसा देश इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का संस्थापक सदस्य बना है ?

उत्तर—नेपाल

घोड़ों का त्यौहार ‘घोड़े जात्रा’ नेपाल के ललितपुर में मनाया गया

नेपाल’ के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पांडेला चुने गये हैं

नेपाल संयुक्त राष्ट्र के शान्ति निर्माण आयोग का सदस्य बना

CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया

क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

प्रश्न 11.महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है ?

उत्तर—डॉ अप्पासाहेब धर्माधिकारी

प्रश्न 12.हाल ही में दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सौराष्ट्र तमिल संगम’ कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—गुजरात

प्रश्न 13.हाल ही में किस देश में भारतीय उच्चायोग ने अपना 16वां वीजा आवेदन केंद्र शुरू किया है ?

उत्तर—बांग्लादेश

प्रश्न 14.हाल ही में IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं ?

उत्तर—कगिसो रबाडा

प्रश्न 15.हाल ही में पांच दक्षिण एशियाई देश किस राज्य की पर्यटन प्रोत्साहन योजना का हिस्सा बनेंगे ?

उत्तर—मध्य प्रदेश


Leave a Comment