Current Affairs 2023 In Hindi 17 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 17 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 17 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किस IIT ने नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रक्षा PSU के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—IIT कानपुर

  • टचलेस बायोमेट्रिक सिस्टम विकसित करने के लिए IIT बॉम्बे ने UIDAI के साथ साझेदारी की
  • IIT मद्रास ने दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए उपकरण विकसित किया
  • प्रश्न 2.फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ख़िताब किसने जीता ?

उत्तर—नंदनी गुप्ता

  • राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीता
  • दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप बनीं, तो वहीं मणिपुर की थौना ओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी स्वर-अप रहीं।
  • नंदिनी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 71वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी।

प्रश्न 3.हाल ही में किसानों को आसानी से ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘फसल’ कंपनी ने किस बैंक के साथ साझेदारी की ?

उत्तर—SBI

प्रश्न 4.हाल ही में भारत और किस देश ने बॉर्डर क्रॉस डिजिटल पेमेंट के लिए समझौता किया ?

उत्तर—नेपाल

  • नेपाल और भारत बॉर्डर-क्रॉस डिजिटल पेमेंट (Cross Border Digital Payment) के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे
  • नेपाल और भारत दोनों देशों के बीच Cross Border Payment हो सकेंगे जो मुद्रा विनिमय समस्याओं को दूर करके दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा
  • नेपाल उन 11 से अधिक देशों में शामिल है जहाँ भारत का UPI सिस्टम इस्तेमाल किये जाते हैं

प्रश्न 5.हाल ही में NHAI ने कहाँ वन के प्रवेश मार्गों पर फास्टैग आधारित भुगतान प्रणाली लागू की है ?

उत्तर—तेलंगाना

  • भारत में सबसे ऊंची आंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण तेलंगाना में किया गया
  • तेलंगाना सरकार ने Lake Development Program जारी किया
  • तेलंगाना में ‘समता कुंभ शुरू हुआ है

प्रश्न 6.हाल ही में किस देश ने 25 अप्रैल 2023 को “राशिद रोवर” को चंद्रमा पर उतारने की घोषणा की ?

उत्तर—UAE

  • 25 अप्रैल 2023 को चंद्रमा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का “राशिद ” रोवर उतरेगा
  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 12 अप्रैल 2023 को घोषणा की कि HAKUTO R मिशन 1 लूबर लैंडर पर राशिद रोवर, 25 अप्रैल 2023 को चंद्रमा पर उतरने वाला है।

प्रश्न 7.अप्रैल 2023 में नितिन गडकरी ने कहां पर ‘पीरा – कंफर सुरंग’ का उद्घाटन किया ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • पीरा – कुल्फर सुरंग नाशरी और रामबन के बीच 2.9 किमी भीड़भाड़ वाले, टेढ़े-मेढ़े और दुर्घटना संभावित क्षेत्र को बाइपास करेगी।

प्रश्न 8.हाल ही में किन दो देशों के बीच सबसे बड़ा युद्धाभ्यास “बालिकतान” शुरु हुआ ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका, फिलीपींस ने दशकों में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया.
  • नाम – बालिकतान तागालोग फॉर शोल्डर-टू-शोल्डर
  • क़ब – 11 अप्रैल 28 अप्रैल 2023

प्रश्न 9.हाल ही में एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाली पहली ड्रोन कंपनी कौन सी बनी ?

उत्तर—गरुड़ एयरोस्पेस

  • गरुड़ एयरोस्पेस एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाली पहली कंपनी बनी
  • सरकार कृषि क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है
  • Note :- हाल ही में गरुड़ एयरोस्पेस ने Droni नाम का ड्रोन लांच किया था जिसका ब्रांड एम्बेसडर MS धोनी को बनाया
  • गरुड़ एयरोस्पेस (Garuna Aerospace) :- Founder & CEO अगनीश्वर जयप्रकाश

प्रश्न 10.हाल ही में ‘द ग्रेट बैंक रॉबरी: एनपीएस स्कैम एंड द फ्यूचर ऑफ़ रेगुलेशन’ पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर—वी पट्टाभि राम

प्रश्न 11.हाल ही में विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी किस देश की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गयीं हैं ?

उत्तर—क्रोएशिया

प्रश्न 12.हाल ही में UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

उत्तर—06%

प्रश्न 13.हाल ही में केनरा बैंक और भारत बिल पे ने किस देश में भारतीय प्रवासियों के लिए सीमा पार बिल भुगतान के लिए समझौता किया है ?

उत्तर—ओमान

प्रश्न 14.हाल ही में एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाली पहली ड्रोन कंपनी कौन सी बनी ?

उत्तर—गरुड़ एयरोस्पेस

प्रश्न 15.हाल ही में सतलुज जल विद्युत निगम किस देश में 669 मेगावाट लोअर अरुण हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने जा रहा है ?

उत्तर—नेपाल

  • घोड़ों का त्यौहार ‘घोड़े जात्रा’ नेपाल के ललितपुर में मनाया गया नेपाल’ के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पडिला चुने गये हैं
  • CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया

Leave a Comment