दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 11 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 11 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
Q ➤ 1.हाल ही में किसने लॉरियस स्पोर्टसमैन ऑफ़ द ईयर 2023 अवार्ड जीता है ?
Q ➤ 2.हाल ही में किस राज्य में इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि को लांच किया गया है ?
Q ➤ 3.हाल ही में 60% वैश्विक मातृ मृत्यु वाले 10 देशों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Q ➤ 4.हाल ही में किसने ‘राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क’ लांच किया है ?
Q ➤ 5.हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Q ➤ 6.हाल ही में वेडमिन्टन एशिया ने किसे तकनीकी अधिकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Q ➤ 7.हाल ही में किस राज्य ने समर्पित बुनियादी ढांचा विकास निगम की स्थापना की है ?
Q ➤ 8.हाल ही में किस देश ने पीटर्सबर्ग क्लाइमेट डायलाग की मेजबानी की है ?
Q ➤ 9.हाल ही में संस्कृत मंत्रालय और MyGov ने किस नाम से एक सिंगिंग टैलेंट हंट लांच किया है ?
Q ➤ 10.हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है ?
Q ➤ 11.हाल ही में भारत ने किस देश को 01 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन प्रदान की है ?
Q ➤ 12.हाल ही में किस मंत्रालय ने लर्निंग मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सक्षम’ लांच किया है ?
Q ➤ 13.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय आर्गानिया दिवस’ कब मनाया गया है ?
Q ➤ 14.हाल ही में फिच रेटिंग्स ने 2023-24 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Q ➤ 15.हाल ही में तीसरी G-20 विकास कार्य समूह की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?