दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 07 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 07 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में हौंडा मोटर ने किसे अपना MD&CEO नियुक्त किया है ?
उत्तर—सुत्सुमु ओटानी
प्रश्न 2.यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ (UEFA) के अध्यक्ष कौन चुने गए है ?
उत्तर—अलेक्जेंडर सेफरिन
प्रश्न 3.भारत को कितने वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया है ?
उत्तर—4 वर्ष
प्रश्न 4.किस वर्ष तक भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर निर्माता बन जाएगा ?
उत्तर—2026
प्रश्न 5.हाल ही में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहाँ ‘ईट राइट मिलेट मेला आयोजित किया है ?
उत्तर—जम्मू
प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य की ‘वुड कार्निंग’ को GI टैग मिला है ?
उत्तर—लद्दाख
प्रश्न 7.हाल ही में ईरान ने कहाँ 08 वर्षों में पहला राजदूत नियुक्त किया है ?
उत्तर—UAE
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को पोलैंड का शीर्ष पुरस्कार मिला है ?
उत्तर—यूक्रेन
प्रश्न 9.हाल ही में कौनसा राज्य ‘Cope India Exercise’ की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—पश्चिम बंगा
प्रश्न 10.हाल ही में कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए निर्वाचित हुआ है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 11.नाडा द्वारा किश खिलाड़ी पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है ?
उत्तर—संजीता चानू
प्रश्न 12.हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 में GI टैग सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—केरल
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम को निरस्त कर दिया है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 14.भारत विरोधी एजेंडे के लिए भारत ने किस संगठन की आलोचना की है ?
उत्तर—इस्लामिक सहयोग संगठन
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहद बराक ने देश के पास परमाणु हथियार होने की पुष्टि की है ?
उत्तर—इजरायल