Site icon Study Doz | Study In Hindi

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 02 January

04 October 2024 Best Daily Current Affairs

Current Affairs 2024 In Hindi करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 02 January

प्रश्न 1.किस राज्य के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी. नई पेंशन योजना में से एक का चयन कर सकते हैं ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

प्रश्न 2.हाल ही में किसने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है ?

उत्तर—नरेन्द्र मोदी

प्रश्न 3.हाल ही में छठी एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?

उत्तर—निकहत जरीन

प्रश्न 4.हाल ही में ‘वैश्विक परिवार दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—01 जनवरी

प्रश्न 5.हाल ही में 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया है ?

उत्तर—पंकज अडवाणी

प्रश्न 6.हाल ही मे किस कैथोलिक धर्मगुरु का 95 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है ?

उत्तर—पोप बेनेडिक्ट

प्रश्न 7.हाल ही में तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?

उत्तर—अंजनी कुमार

प्रश्न 8.हाल ही में किसने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर 03 बैलेस्टिक मिसाइल दागी हैं ?

उत्तर—उत्तर कोरिया

प्रश्न 9.हाल ही में किसे बैंक ने मार्च 2023 तक UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड न EXAM जारी करने की घोषणा की है ?

उत्तर—यूको बैंक

प्रश्न 10.हाल ही में किस देश ने प्राइस कैप का इस्तेमाल करने वाले देशों पर तेल आपूर्ति पर रोक लगाई है ?

उत्तर—रूस

प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयीं हैं ?

उत्तर—तेलंगाना

प्रश्न 12.हाल ही में भारत ने किस राज्य में शहरी सेवाओं में सुधार के लिए ADB के साथ 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—तमिलनाडु

प्रश्न 13.हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस शहर में सहकारी लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश की सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट्स ईवेंट्स के हिस्से के रूप में मान्यता दी है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 15.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का का उद्घाटन किस राज्य में किया है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

Exit mobile version